iQOO Z9 Turbo Plus: डाइमेंशन 9300+ SoC के साथ जल्द लांच होगा iQOO का धाकड़ स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतना!  


iQOO Z9 Turbo Plus Launch Date:  iQOO  z9 सीरीज में कंपनी अब तक कई फोन लॉन्च कर चुकी है जिसमें iQoo z9, z9x, z9s और z9s Pro सहित कुछ मॉडल पेश कर चुकी है। वहीं अब कंपनी इस सीरीज का सबसे बड़ा फोन iQOO Z9 Turbo+ लॉन्च करने को तैयार है। इस फोन में आपको Dimensity 9300+ प्लस प्रोसेसर के साथ 6400mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। यह फ़ोन इसलिए भी खास है,क्योंकि इसमें शनदार कैमरा फीचर, पावरफुल प्रोसेसर, और दमदार बैटरी लाइफ दिया गया है, तो चलिए इस फ़ोन के बारे में जानते है।

iQOO Z9 Turbo Plus 5G फ़ोन के लीक स्पेसिफिकेशन्स 

iQOO Z9 Turbo Plus 5G
iQOO Z9 Turbo Plus 5G

पावरफुल प्रोसेसर और बेहतरीन डिस्प्ले 

iQOO की कंपनी ने अपने नए मॉडल iQOO Z9 Turbo+ में गेमिंग पर्फोमन्स के लिए तगड़ा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्लस चिपसेट दिया है। इसके आलावा इस डिवाइस में शानदार परफॉर्मेंस के लिए Q1 सुपरकंप्यूटिंग चिप दी गई है, जो यूजर को गेमिंग के साथ-साथ अन्य फाइल्स के लिए अच्छा अनुभव प्रदान करेगा।  

iQOO Z9 Turbo+ में 6.78 इंच का बड़ा OLED हुआक्सिंग C8 डिस्प्ले प्रदान किया गया है। इस पर यूजर्स को 1.5के 2800 x1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 3840Hz PWM डिमिंग और बेहतरीन 4500निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।

मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप 

कैमरा फीचर्स की बात करें तो iQOO Z9 Turbo Plus 5G में रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एलईडी फ्लैश, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक के साथ 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा लगा हुआ है। इसके साथ 8MPका Galaxy Core CC08A3 कैमरा मिल जाता है। वहीं, सेल्फी लवर्स के लिए मोबाइल में 16MP का Samsung S5K3P9 फ्रंट कैमरा शामिल किया गया है।

लंबी बैटरी बैकअप और चार्जिंग सपोर्ट 

iQOO Z9 Turbo Plus मोबाइल में 6400mAh की बड़ी बैटरी बैकअप दी गई है, जिसके साथ में यूजर को 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। अच्छी स्पेस के लिए iQOO Z9 Turbo+ में 512जीबी तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज तकनीक और स्पीड देने के लिए 16GB तक LPDDR5x रैम का इतेमाल किया गया है। वहीं, कुल मिलाकर कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चार अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन में लांच कर सकता है।

iQOO Z9 Turbo Plus 5G फ़ोन की लांच डेट और कीमत 

iQOO Z9 Turbo Plus 5G फ़ोन को Flipkart और अन्य ऑनलाइन रिटेल प्लेटफ़ॉर्म्स पर दिसंबर लास्ट तक लांच किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि, यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में आने वाला है, जो यूजर के जेब पर ज्यादा असर नहीं डालेगा। कंपनी ने अभी तक इस फ़ोन की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन iQOO Z9 Turbo Plus की अनुमानित कीमत ₹26,990 के आसपास हो सकती है।


Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप