कब लांच होगा Nothing Phone 3 5G फ़ोन, CEO कार्ल पे ने दी जानकारी!


Nothing Phone 3 Launch Date in india: भारत में बहुत जल्द Nothing Phone 3 को लांच किया जा सकता है। लंदन बेस्ड कंपनी का यह अपकमिंग मिड बजट फोन साल 2025 की दूसरी छमाही में लांच किया जाएगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस स्मार्टफोन को टीज किया है। 

वहीं, कंपनी के CEO कार्ल पे ने भी फोन से जुड़ी कई जानकारियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है। नथिंग का यह अपकमिंग फोन iPhone वाले एक खास फीचर के साथ भारत में दस्तक देगा। तो चलिए इस फ़ोन के फीचर्स और लांच डेट के बारे में जानते है। 

Nothing Phone 3 के स्पेसिफिकेशन्स 

Nothing Phone 3 5G
Nothing Phone 3 5G

बेहतर डिस्प्ले और शानदार परफॉर्मेंस

Nothing Phone 3 में 6.67 इंच का एक शानदार डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जो 1080 x 2400 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। इस डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है, जो यूज़र्स को एक स्मूथ और रिस्पॉन्सिव अनुभव प्रदान करेगा। 

इसके आलावा कंपनी ने Nothing Phone 3 में Snapdragon 8s Gen3 प्रोसेसर दिया है, जो Octa Core 3GHz स्पीड के साथ आता है। यह प्रोसेसर स्मार्टफोन को हैवी टास्क और गेमिंग के लिए पूरी तरह से सक्षम बनाने का काम करता है।

कैसा है कैमरा सेटअप 

फोटोग्राफी के लिए इस अपकमिंग फ़ोन में 64MP + 50MP + 32MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो बेहतरीन तस्वीरें लेने में सक्षम है। इसके आलावा सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो बेहतरीन फोटोज क्लिक करने में सक्षम है। 

बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट 

पवार बैकअप के लिए Nothing Phone 3 में यूजर को 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। इसके आलावा फ़ोन को कम समय में चार्ज करने के लिए इस डिवाइस में 100W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन यूजर को एक दिन से ज्यादा का बैटरी बैकअप प्रदान करने में सक्षम है। 

इसके आलावा फ़ोन के डाटा और अन्य फाइल्स को कैप्चर करने के लिए इसमें 8GB RAM और 128GB तक का इनबिल्ट स्टोरेज दिया जा सकता है, जो एक बेहतरीन मल्टीटास्किंग और स्टोरेज एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। ताकि यूजर अपनी पसंदीदा ऐप्स, फोटोज़ और वीडियोस को आसानी से स्टोर कर सकेंगे।

कब लॉन्च होगा Nothing Phone 3

बीते दिन Nothing के फाउंडर और सीईओ कार्ल पेई ने साफ तौर पर कहा है कि Nothing Phone (3) अगले साल यानी कि 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। अगले महीने फोन लॉन्च करने के बजाय और AI फीचर्स को देने के अलावा जैसा कि आजकल ज्यादातर कंपनियां करती नजर आ रही हैं। नथिंग, स्मार्टफोन में सिस्टम लेवल पर AI इंटीग्रेटेड होने के चलते ज्यादा पर्सनलाइज और डायनामिक यूजर एक्सपीरियंस देने के लिए यूजर इंटरफेस को रिडिफाइन करने में अपना समय ले रहा है।।


Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप