Motorola Moto Razr 50D Price in India: स्मार्टफोन की दुनियां में Motorola एक बार फिर अपने फ्लिप स्मार्टफोन Motorola Moto Razr 50D को लांच करने वाली है। इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट 19 दिसंबर 2024 रखी गई है और इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ एक शानदार स्मार्टफोन घोषित करने की सम्भवना है।
अगर आप फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के दीवाने हैं और शानदार कैमरा फीचर्स फ़ोन की तलाश में है तो यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। तो आइये इसके बारे में जानते है।

कैमरा फीचर और डिस्प्लै
नया Motorola फोल्डेबल 50MP मुख्य कैमरा और 13MP सेकेंडरी लेंस के साथ आएगा। फ्रंट में 32MP का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है। Motorola Razr 50D स्मार्टफोन में 6.9-इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आएगा। इसके साथ ही फोन में 3.6-इंच की बड़ी आउटर डिसप्ले दी जा सकती है।
प्रोसेसर और दमदार बैटरी
Motorola के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ बढ़ा सा OLED डिस्प्ले ही नहीं बल्कि Motorola के तरफ से काफी दमदार Performance भी देखने को मिलेगा। साथ ही इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 7300X SoC का प्रोसेसर दिया जा सकता है। मोटोरोला के इस फोन में 4000mAh की बैटरी मिलेगी। यह 33W की फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।
Motorola Razr 50D कब होगा लॉन्च?
वैसे तो Motorola Razr 50D स्मार्टफोन जापान में 19 दिसंबर को लॉन्च किया जायेगा। NTT DOCOMO की वेबसाइट में इस फोन की माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी हैं। मोटोरोला का यह फोन बेज कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही कीमत की बात करें तो इसे 114,950 जापानी येन (करीब 64,000 रुपये) की कीमत में लांच किया जा सकता है।
ग्लोबल मार्केट में Motorola Razr 50D की क्या है कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मोटोरोला के इस फोन के लिए कंपनी बड़ा दिलचस्प स्कीम भी लॉन्च की है। अगर यूजर् इस फोन को 23 महीने की ईएमआई 2587 जापानी येन (करीब 1500 रुपये) में खरीदते हैं और फिर फोन को प्रोपर वर्किंग कंडीशन में वापस करते हं तो यूजर्स को यह फोन 59,501 जापानी येन (करीब 33,000 रुपये) का पड़ेगा। अगर यूजर्स फोन को रखना चाहते हैं तो उन्हें बाकि बचे हुए 55,440 जापानी येन (करीब 31,000 रुपये) का खर्च करने होंगे।