भारत में जल्द लांच होगा Huawei Mate X6 फ़ोन, मिलेगा ड्यूल डिस्प्ले के साथ ये फीचर्स!


Huawei Mate X6 Release Date: हुवावे के बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि, Huawei Mate X6 नवंबर में चीन में 7.93-इंच इनर डिस्प्ले और 6.45-इंच क्वाड-कर्व्ड OLED कवर स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया था। 

वहीं, अब हुवावे ने एक X पोस्ट में घोषणा कर इस धमाकेदार स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट की जानकारी है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि, Huawei Mate X6 को ₹1,51,990 की अनुमानित कीमत पर लांच कर सकता है। तो चलिए इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते है।  

Huawei Mate X6 के स्पेसिफिकेशन्स 

Huawei Mate X6
Huawei Mate X6

ड्यूल डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर 

Huawei Mate X6 में 7.93-इंच (2440×2240 पिक्सेल) प्राइमरी OLED स्क्रीन और 6.45-इंच (1080×2440 पिक्सेल) क्वाड-कर्व्ड OLED कवर डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1,440 हर्ट्ज हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और कुनलुन ग्लास प्रोटेक्शन है। 

वहीं, कलेक्टर एडिशन में सेकंड-जेनरेशन बेसाल्ट-टेम्पर्ड कुनलुन ग्लास प्रोटेक्शन लगा हुआ है। कंपनी का दावा है कि गेमिंग और अन्य मल्टी मीडिया के लिए इस डिवाइस में Kirin 9100 chipset का Octa Core प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन हार्मोनीओएस 4.3 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलने की क्षमता रखता है।

मिलेगा DSLR जैसा कैमरा सेटअप 

फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने Huawei Mate X6 में क्लियर और दमदार कैमरा सेटअप देने का दावा किया है, जिसमें 50MP + 48MP + 40MP ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद होगा और 8MP + 8MP ड्यूल फ्रंट कैमरा भी दिया जायेगा, जो सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए बेहतरीन फोटोज क्लिक कर सकता है। 

बैटरी लाइफ और चार्जिंग तकनीक 

पवार बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5110mAh की बैटरी दी जाएगी, जो एक दिन तक आराम से बैकअप देती है। इसके आलावा फ़ोन को चार्ज करने के लिए इस डिवाइस में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है। वही, डाटा स्टोर करने के लिए इस डिवाइस में 12GB + 16GB तक RAM और 256GB + 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकता है। 

यह स्मार्टफोन भारत में कब होगा लांच?  

खबरों से पता चला है कि हुवावे ने इस फ़ोन को 12 दिसंबर को दुबई में एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट में लांच किया था। हालांकि, कंपनी ने इवेंट में लांच किए जाने वाले प्रोडक्ट्स की पुष्टि नहीं की है, लेकिन पोस्ट में हैशटैग “#UnfoldtheClassic” शामिल है। इसके आलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारत में लांच डेट को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी का मानना है कि, इसको लेकर भी बहुत जल्द खुलासा कर दिया जायेगा। 


Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप