Best Smartphone Under 60000: 60,000 के बजट में खरीदें ये AI फ़ोन्स, जानें फीचर्स !


Best Smartphone Under 60000: स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का सबसे जरूरी चींज बन गया हैं। वहीं मार्केट में इतने ऑप्शन आ गए है कि परफेक्ट स्मार्टफोन सेलेक्ट करना मुश्किल हो सकता है। टेक के शौकीनों के लिए इस न्यूज़ पोस्ट में ओप्पो, सैमसंग, वीवो और ऑनर जैसे ब्रांड्स अक्सर बेहतरीन मॉडल लांच हैं। 

अब 60,000 रुपये के कम के मोबाइल फोन में बेहतर कैमरा, मजबूत प्रोसेसर, बेस्ट डिजाइन और कई फीचर्स मिलते हैं, जो पहले सिर्फ हाई-एंड या मिड-रेंज स्मार्टफोन में मिलती थी। अगर आप भी 2025 में एक प्रीमियम फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, जो 60 हज़ार के बजट में आता हो। आपके इसी समस्या को दूर करने के लिए लेकर आए है 5 बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन, तो आइये जानते हैं। 

1. iQOO 13 5G

iQOO 13 में नया और सबसे ताकतवर मोबाइल चिपसेट Snapdragon 8 Elite दिया गया है जो 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। iQOO 13 को 3168 X 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.82-इंच की 2के फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह BOE 8T LTPO 2.0 स्क्रीन है, जो OLED Q10 पैनल पर बनी है। 

iQOO 13 5G
iQOO 13 5G

फोटोग्राफी के लिए iQOO 13 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50MP Sony IMX921 OIS मेन सेंसर दिया गया है जिसके साथ 50MP Samsung S5KJN1 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP Sony IMX816 telephoto लेंस मिलता है। इसमें 6,150mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है। यह स्मार्टफोन Flipkart पर ₹54,999 की कीमत पर उपलब्ध है।  

2. Vivo V40 Pro

इसमें 6.78 इंच का AMOLED डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जो HDR10+ सपोर्ट के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। डिस्‍प्‍ले में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनैस मिलती है। Vivo V40 Pro रन करता है एंड्रॉयड 14 ओएस पर, जिस पर फनटच 14 की लेयर है। 

Vivo V40 Pro
Vivo V40 Pro

गेमिंग के लिए इस फ़ोन में मीडियाटेक का डाइमेंस‍िटी 9200+ प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ में 12GB तक का रैम और 512GB स्‍टोरेज है। Vivo V40 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर 50MP का वाइड लेंस है। एक 50MP का टेलिफोटो लेंस भी दिया गया है, जो कि 2x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। तीसरा कैमरा भी 50MP का अल्‍ट्रा वाइड लेंस है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ₹55,999 की कीमत पर लांच किया है।  

3. Samsung Galaxy S24 FE

सैमसंग का यह फ्लैगशिप गैलेक्सी स्मार्टफोन 6.7 इंच का FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आया है। हैंडसेट का डिस्प्ले 1900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus का उपयोग किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी का यह लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल Samsung Exynos 2400e प्रॉसेसर पर काम करता है। 

Samsung Galaxy S24 FE
Samsung Galaxy S24 FE

इसे 4700mAh की बैटरी पावर देती है, जो वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित OneUI 6.0 पर काम करता है और इसमें Galaxy S24 सीरीज के अन्य मॉडल्स की तरह AI फीचर्स भी मिलते हैं। यह फ़ोन Flipkart पर ₹54,999 की कीमत पर मिल जायेंगे।  

4. Motorola Edge 50 Ultra 5G

Moto Edge 50 Ultra में मोटो ने 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है। इसमें कंपनी ने pOLED कर्व डिस्प्ले दिया है। अगर इसके डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो इसमें 144Hz की रिफ्रेश रेट, 2500 निट्स का पीक ब्राइटनेस और HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। 

Motorola Edge 50 Ultra 5G
Motorola Edge 50 Ultra 5G

Moto Edge 50 Ultra 5G फोन कंपनी ने क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया है। इस स्मार्टफोन में 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज दी गई है। इसमें UFS 4.0 की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्रफी के लिए  50+64+50 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स की साइट Flipkart पर ₹49,999 की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है। 

5. Realme GT 7 Pro 5G

Realme GT 7 Pro में 2780 x 1264 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की 1.5k स्क्रीन दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली quad-curved डिस्प्ले है जो Eco OLED Plus टेक्नोलॉजी तथा 8T LTPO पैनल पर बनी है और 120Hz रिफ्रेश रेट का आउटपुट प्रदान करती है। गेमिंग के लिए इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है,गेमिंग यूजर के लिए परफेक्ट है। 

Realme GT 7 Pro 5G
Realme GT 7 Pro 5G

Realme GT 7 Pro को कंपनी ने ‘AI powerhouse’ कहा है। इस फोन को realme UI 6.0 पर लॉन्च किया गया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस है। इस मोबाइल की एआई एफिशिएंसी में AI Sketch to Image, AI Motion Deblur, AI Game Super Resolution और AI Telephoto Ultra Clarity जैसे एआई फीचर्स शामिल हैं। इसकी कीमत ₹56,999 रखा गया है। 


Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप