Xiaomi Pad 7 Launch Date in India: ब्रांड कंपनी Xiaomi बहुत जल्द भारतीय बाज़ारों में अपना Xiaomi Pad 7 लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के जरिये जानकारी दिया है कि, वह इस डिवाइस को बहुत जल्द टीज करेगा। कंपनी ने इसे Xiaomi Pad 6 के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में लांच करेगा। लॉन्च से पहले ही इस डिवाइस के कई धांसू फीचर्स सामने आए है, तो आइये इसके बारे में जानते हैं।
डिस्प्ले और कैमरा फीचर्स
Xiaomi Pad 7 टैबलेट में 3200 x 2136 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 11.2-इंच की बड़ी 3K डिस्प्ले के साथ लॉन्च करेगी। यह एलसीडी स्क्रीन है, जिसपर 144Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सेंपलिंग रेट और Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है। यह एक anti-glare स्क्रीन है, जिसपर AR optical कोटिंग की गई है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो Xiaomi Pad 7 के बैक पैनल पर 13MP का कैमरा सेंसर दिया गया है, जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है। वहीं Xiaomi Pad 7 Pro के रियर पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा, जो PDAF और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस टैबलेट में 8MP का OV08D कैमरा सेटअप दिया गया है।
मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
गेमिंग के लिए इस डिवाइस में Snapdragon 7+ Gen 3 SoC का पावरफुल प्रोसेसर दिया जायेगा, जो अन्य मल्टी मीडिया पर्फोमन्स के लिए परफेक्ट है। साथ ही, यह डिवाइस Xiaomi HyperOS 2.0 लेयर के साथ Android 15 पर लांच किया जायेगा।
बैटरी बैकअप और चार्जिंग तकनीक
पवार बैकअप के लिए इस डिवाइस में 8850mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसके साथ में 45W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। वही, डाटा स्टोर करने के लिए इस टैबलट में 8GB + 12GB तक का RAM और 128GB + 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जो डाटा कैप्चर करने में सक्षम है।
Xiaomi Pad 7 टैबलट भारत में कब होगा लांच?
कंपनी ने टीजर के जरिये ही Xiaomi Pad 7 को भारत में लांच करने की जानकारी दिया है। कंपनी ने इस डिवाइस को 7 जनवरी 2025 को लांच करने की सम्भवना जताई है। लॉन्च के बाद कस्टमर इस डिवाइस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon.in से खरीद सकते हैं।
क्या रहेगी इस डिवाइस की कीमत?
Xiaomi ब्रांड ने इस डिवाइस को चीन में इन दोनों टैबलेट का बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB Storage पर लॉन्च किया है। कंपनी ने इस डिवाइस को तीन अलग-अलग वैरियंट में लांच किया है, जोकि निम्नलिखित हैं।
- 8GB RAM+128GB storage- CNY 1999 (Rs. 23,500)
- 8GB RAM+256GB storage- CNY 2299 (Rs. 27,700)
- 12GB RAM+256GB storage- CNY 2599 (Rs. 30,600)