HMD Key Launched: HMD ने बीते गुरुवार को ग्लोबल मार्केट में अपना नया बजट फोन HMD Key को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को 4G कनेक्टिविटी के साथ Unisoc 9832E चिपसेट से लैस किया है। यह फोन एंड्रॉइड 14 गो एडिशन पर काम करता है, जिसके साथ में यूजर को 8MP का शानदार रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 5MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है। तो चलिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
HMD Key फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने HMD Key में 6.52 इंच का HD डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन 576 x 1280 पिक्सल है और यह स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। HMD के इस सस्ते फोन में Unisoc 9832E चिपसेट मिलता है, जिसके साथ 2GB रैम और 32GB की स्टोरेज मिलती है।
यह प्रोसेसर गेमिंग के लिए एक बेस्ट विकल्प साबित हुआ है। कंपनी ने इस बजट फोन को Android 14 Go एडिशन के साथ भारतीय बाज़ारो में उतारा है। कंपनी इसके साथ दो साल का सिक्योरिटी अपग्रेड ऑफर कर रही है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो HMD Key के बैक में सिंगल 8MP का रियर कैमरा मिलता है, जिसके साथ एक कैमरा सेंसर और LED फ्लैश लाइट दी गई है। वही, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फ़ोन में 5MP का कैमरा देखने को मिलेगा। पवार बैकअप के लिए इस फ़ोन में 4,000mAh की बैटरी के साथ 10W का वायर्ड चार्जिंग फीचर दिया गया है।
कितनी है “HMD Key” की कीमत?
कंपनी ने HMD Key स्मार्टफोन को यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में GBP 59 (लगभग 6,300 रुपये) में लॉन्च किया गया है। इस फोन की सेल डिटेल्स को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आयी है। HMD का यह फोन दो कलर ऑप्शन – आइसी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में मार्केट में उतरा गया है। लेकिन, कीमत को लेकर बताया जा रहा है की यह फ़ोन ₹6,300 की कीमत पर उपलब्ध होगा।