Huawei Mate XT 2: चीन की ब्रांड कंपनी Huawei ने सितंबर 2024 में ही अपना Huawei Mate XT Ultimate Design को लॉन्च किया था, जो दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन साबित हुआ है। यह डिवाइस पूरी तरह से खुलने पर 10.2 इंच की बड़ी OLED स्क्रीन प्रदान करता है, जो ग्राहक को टैबलेट जैसा अनुभव और फीचर्स प्रदान करता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर Huawei Mate XT 2 की खूब चर्चा हो रही है। तो चलिए तीन बार मुड़ने वाले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।
Huawei Mate XT 2 के लीक स्पेसिफिकेशन्स
तीन बार मुड़ने वाले इस स्मार्टफोन में यूजर को ट्राई-फोल्डिंग OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो पूरी तरह खुलने पर 10.5 इंच या उससे अधिक का स्क्रीन साइज प्रदान कर सकता है। यह डिस्प्ले 3K या 4K रेजोल्यूशन के साथ आ सकता है, जिससे विज़ुअल अनुभव और भी बेहतरीन होगा।
वही, कंपनी का दावा है कि huawei अपने नवीनतम Kirin 9100 या 9200 चिपसेट का उपयोग करेगा, जो 5G सपोर्ट और उच्च प्रदर्शन सुनिश्चित करेगा। डाटा स्टोर करने के लिए इस डिवाइस में 16GB और 18GB RAM के साथ 512GB, 1TB, या 2TB तक का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकता है।
कैमरा फीचर्स की नात करें तो इस फ़ोन में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता हैं। वही, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की सम्भवना है। पवार बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
Huawei Mate XT 2 की लांच डेट और कीमत?
वैसे तो huawei की कंपनी ने अपने नए मॉडल Huawei Mate XT 2 को लांच करने की कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दिया है। लेकिन, कंपनी का मानना है कि, साल 2025 के अंत तक में इस स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में लांच कर दिया जायेगा।
वही, कीमत की बात करें तो, कंपनी इस डिवाइस को पिछले साल लांच हुए Mate XT Ultimate Design से अधिक होने की सम्भना है, जिसकी शुरुआती कीमत 19,999 युआन (लगभग ₹2,35,900) थी।