Hyundai Creta Electric: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Creta EV से पर्दा उठाने वाली है। इसके अलावा कंपनी ने नई क्रेटा इलेक्ट्रिक की रेंज का खलासा भी कर दिया है। Hyundai की मानें तो ARAI के हिसाब से एक बार फुल चार्ज करने पर क्रेटा ईवी को 473 किमी तक चलाया जा सकता है।
17 जनवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में ह्यून्दे इंडिया धमाल मचाने वाली है। इस एक्सपो 2025 के पहले ही दिन ह्यून्दे इंडिया नई क्रेटा इलेक्ट्रिक को भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। तो चलिए Hyundai Creta Electric के लांच डेट और फीचर्स के बारे में जानते है।
Hyundai Creta Electric में क्या है खास?
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Hyundai की कंपनी ने अपने हुंडई क्रेटा को डिजिटल की, व्हीकल टू लोड (V2L) तकनीक, आई-पेडल तकनीक, चार्जिंग पोर्ट के साथ पिक्सलेटेड ग्राफिक फ्रंट-ग्रिल और 17 इंच के एयरो अलॉय व्हील्स के साथ भारतीय बाज़ारो में लांच करेगी। इसके आलावा नई क्रेटा ईवी के साथ स्टैंडर्ड क्रेटा वाला केबिन दिया जाएगा, जिसमें डैशबोर्ड, एसी वेंट्स, ट्विन डिस्प्ले और एचवीएसी पैनल समान हैं। बहुत जल्द ही नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च होने वाली है।
Hyundai Creta Electric की बैटरी पावर और रेंज?
कंपनी ने अपने Hyundai Creta EV में 51.4 kWh का बैटरी पैक होगा, जिसकी ARAI प्रमाणित रेंज 473 किलोमीटर होगी। हालांकि ईवी के टीजर से पता चलता है कि फुल चार्ज पर क्रेटा इलेक्ट्रिक सामान्य मोड में 392 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। वहीं, 42 kWh बैटरी पैक वेरिएंट में सिंगल चार्ज पर ARAI प्रमाणित रेंज 390 किलोमीटर होगी।
Hyundai Creta Electric के वैरिएंट्स?
Hyundai Creta EV को भारतीय बाज़ारो में 4 वेरिएंट्स के साथ लांच करेगी। एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस। Hyundai India ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्रेटा ईवी का टीजर जारी किया है। कंपनी ने 15 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक चार्जर प्लग प्वाइंट और कार का फ्रंट हिस्सा दिखाई दे रहा है।
इन कारों को मिलेगी कड़ी टक्कर?
रिपोर्ट की मानें तो Hyundai Creta EV को मॉडिफाइड के 2 प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है, जिससे ये साफ होता है कि स्टाइल और डिजाइन में भी क्रेटा ईवी स्टैंडर्ड मॉडल जैसी होगी। भारत में इसका मुकाबला महिंद्रा BE 6, MG ZS EV, Tata Curvv EV और मारुति सुजुकी ई-विटारा जैसे गाड़ियों से होगा।
Hyundai Creta Electric की लांच डेट और कीमत?
कंपनी ने Hyundai Creta EV 2025 को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के दौरान लॉन्च करेगी। इसकी कीमत लगभग 15 से 30 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद बताई जा रही है।