TATA Punch बनी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, जानिए क्या है इसमें खास!


TATA Punch: साल 2024 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV के रूप में टाटा पंच ने सबको पीछे छोड़कर, एक बहुत बड़ा कृतिमान स्थापित कर लिया है। इस SUV ने अपने शानदार डिजाइन, किफायती मूल्य और बेहतरीन फीचर्स के कारण भारतीय बाजार में शानदार पर्फोमन्स किया है। TATA के इस SUV ने अब तक 1,86,958 यूनिट्स की बिक्री के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है। तो चलिए इस कार के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।  

TATA Punch के इंजन और पर्फोमन्स? 

इंजन की बात करें तो पंच में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 72.5PS की पावर और 103 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन पावरफुल होने के साथ बढ़िया माइलेज भी ऑफर करता है। इतना ही नहीं यह इंजन हर मौसम में बढ़िया प्रदर्शन करता है। डेली यूज़ के लिए पंच एक अच्छी कार साबित हो सकती है।

TATA Punch माइलेज और एयरबैग? 

पंच का माइलेज पेट्रोल ऑप्शन में 18-20 kmph और सीएनजी में 26.99 kmkg है। टाटा पंच को वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर एसी वेंट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 4 स्पीकर और स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग के ABS टेक्नोलॉजी जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Tata Punch की कितनी हुई बिक्री? 

पिछले महीने टाटा पंच की 15,073 यूनिट्स की बिक्री हुई. जबकि साल 2023 की समान अवधि में यह आंकड़ा  13,787 यूनिट्स की बिक्री का रहा रहा। इस बार कंपनी ने 1286 यूनिट्स की ज्यादा बिक्री की है जिसकी वजह से ग्रोथ में 9.33% का इजाफा देखने को मिला है। इसके अलावा Tata Nexon EV की 13,536 यूनिट्स की बिक्री है।

TATA Punch क्यों चुनें? 

टाटा पंच की सफलता का मुख्य कारण इसका बेहतरीन बेहतरीन डिज़ाइन, मजबूती, और कीमत के मामलों में काफी परफेक्ट है। इस SUV का उपयोग भारतीय बाजार में खासतौर पर शहरों और कस्बों में बढ़ रहा है, जहां लोग एक छोटा और आकर्षक वाहन पसंद करते हैं, जो स्मार्ट और सुरक्षित हो।


Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप