Honda SUV “Elevate Black Edition” Launched in India: होंडा कार्स इंडिया ने अपने ग्राहकों को नए साल के शुभ अवसर पर बड़ा तोहफा दिया है। भारतीय बाजार में सेडान और एसयूवी सेगमेंट में वाहनों को ऑफर करने वाली जापानी कार निर्माता Honda Cars की ओर से सात जनवरी 2025 को एसयूवी का नया एडिशन (Honda Elevate Black Edition) लॉन्च कर दिया हैं। तो चलिए Honda के इस SUV के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।
Honda Elevate Black Edition के डिजाइन?
होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन में क्रिस्टल ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर पेंट, ग्लॉस ब्लैक पेंटेड एलॉय व्हील्स, ऊपरी ग्रिल पर क्रोम फिनिश, रूफ रेल्स पर सिल्वर फिनिश और दरवाजों के निचले हिस्से पर सिल्वर फिनिश दिया जाएगा। इसके इंटीरियर में लेदरेट सीट्स के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया जाएगा।
Honda Elevate Black Edition के इंजन और पावर
कंपनी ने Honda Elevate Black Edition के इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को मिलना वाला है। इसमें 1.5 लीटर का देखने को मिलेगा जो 121 PS की पावर और 145 Nm का टॉर्क देगा। इसमें मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। यह एक भरोसेमंद इंजन है और हर मौसम में काफी अच्छा प्रदर्शन करता है। होंडा एलिवेट के ब्लैक एडिशन का सीधा मुकाबला Hyundai Creta Knight Edition और MG Hector Black Edition के साथ आया है।
Honda Elevate Black Edition की संभवित कीमत?
वैसे तो मार्केट में कई एसयूवी हैं, जो ऑल-ब्लैक थीम के साथ आती हैं, लेकिन वे या तो एलीवेट से ऊपर या नीचे के सेगमेंट में आती हैं। इसलिए एलीवेट ब्लैक एडिशन का सीधा मुकाबला केवल क्रेटा नाइट एडिशन और एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म से होगा। एलिवेट ब्लैक एडिशन की कीमत मौजूदा मॉडल से लगभग ₹75,000 अधिक होने की उम्मीद है। मौजूदा एलिवेट की एक्स-शोरूम कीमत ₹11.69 लाख से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत ₹16.43 लाख है।
Honda Elevate Black Edition में मिलेगा CNGऑप्शन?
पहले यह पता चला था कि एलेवेट के साथ-साथ अन्य होंडा मॉडल जैसे कि अमेज और सिटी को सीएनजी विकल्पों के साथ खरीदा जा सकता है। हालांकि, अन्य कंपनियों की कारें फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ आती हैं। लेकिन इससे उलट, होंडा इन सीएनजी किट्स को डीलरशिप के जरिए एक आफ्टरमार्केट ऐड-ऑन के रूप में बेचता है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि होंडा ने पहले कभी भी आधिकारिक तौर पर सीएनजी की लॉन्चिंग नहीं की है।