अगर आप भी 15 हज़ार के बजट में एक बेहतरीन स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है, तो Realme 12X 5G स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित होगा। हालाँकि, कंपनी ने इस डिवाइस को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर तगड़े डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया गया है।
इस स्मार्टफोन में यूजर को 50MP + 2MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा और गेमिंग के लिए Dimensity 6100 का तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है, तो चलिए इस फ़ोन पर मिल रहे खास ऑफर के बारे में जानते है। आइए जानते हैं पूरी डील।
Realme 12X 5G फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स
Realme 12X 5G फ़ोन में यूजर को 120Hz रिफ्रेश रेट और 950 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ 6.72-इंच फुल-HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। ये 6nm मीडियाटेक Dimensity 6100+ SoC प्रोसेसर के साथ आता है, जो गेमिंग के लिए परफेक्ट है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को एंड्रॉइड 14-बेस्ड Realme UI 5.0 पर लांच किया है। डाटा स्टोर करने के लिए इस फोन में 6GB RAM और 128GB तक का ROM दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर शामिल हैं। डिस्प्ले के टॉप पर सेंटर्ड होल-पंच स्लॉट के अंदर फ्रंट कैमरा में 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
Realme 12X 5G पर मिल रही जबरदस्त डील
ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर रियलमी की कंपनी ने अपने नए मॉडल Realme 12x 5G पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने यह ऑफर Realme 12x 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर दे रहा है, जिसे ₹18,999 की कीमत पर लिस्टेड किया था।
लेकिन, वर्तमान समय में कंपनी इस स्मार्टफोन पर 28% का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। दरअसल, अगर कोई ग्राहक इस स्मार्टफोन को ऑफर के तहत खरीदारी करते है, तो उन्हें सिर्फ ₹13,499 की कीमत पर खरीद सकते है। इसके आलावा सभी बैंकों ने इस स्मार्टफोन को डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर खरीदने पर 1,900 रुपये की भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं।