Lenovo Yoga Slim 9i: बीते बुधवार, 8 जनवरी 2025 को Lenovo ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो यानी CES 2025 में अपने कई नए डिवाइस को दुनिया के समाने लांच किया। लेकिन, उनमे से एक है Yoga-सीरीज के लैपटॉप, जिसे कंपनी ने अंडर-डिस्प्ले कैमरे के साथ मार्केट में उतारा है।
शायद यही वजह है कि, इस लैपटॉप का डिस्प्ले क्लीन दिखाई देता है और कंपनी को इसमें स्क्रीन के लिए ज्यादा से ज्यादा एरिया यूटिलाइज यूज़ किया है। Yoga Slim 9i में 14-इंच 4K OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट देखने को मिल जाता है, तो चलिए Lenovo के इस नई डिवाइस के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।
Lenovo Yoga Slim 9i की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Lenovo ने इस प्रीमियम लैपटॉप में 14 इंच का OLED डिस्प्ले दिया है। यह लैपटॉप 4K रेजलूशन को सपोर्ट करने में सक्षम है। कंपनी ने इसमें PureSight Pro डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो इस लैपटॉप को काफी खास बनाता है। इस लैपटॉप की डिस्प्ले120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को भी सपोर्ट करती है। इसके साथ ही, इसमें 750 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर दिया गया है।
इतना ही नहीं, लेनोवो के इस प्रीमियम लैपटॉप के डिस्प्ले के अंदर 32MP का वेब कैमरा फिट किया गया है। यह Intel Core Ultra 7 258V प्रोसेसर पर काम करता है। कंपनी ने इस डिवाइस में 32GB LPDDR5X डुअल चैनल रैम और 1TB SSD स्टोरेज दिया है। इस लैपटॉप में क्वाड स्पीकर सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसके साथ डॉल्वी एटमस मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट्स और Wi-Fi7 मिलते हैं। इसमें 75Wh की बैटरी के साथ 65W USB Type C चार्जिंग फीचर दिया गया है। CES 2025 में लेनोवो ने अपने कई और लैपटॉप सीरीज को अपग्रेड किया है। इनमें Yoga Tab Plus, IdeaPad Pro 5i, Idea Tab Pro, Lenovo Tab, Yoga 7i 2-in-1, IdeaCentre Mini x और IdeaCentre Tower शामिल हैं।
Lenovo Yoga Slim 9a की कीमत
कंपनी ने अपने Lenovo Yoga Slim 9i को ग्लोबल मार्केट में 1849 डॉलर यानी लगभग 1.59 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लांच किया है। यह लैपटॉप फिलहाल अमेरिकी के मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस को फरवरी में ई-कॉमर्स साइट और ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध करा दिया जायेगा। इतना ही नहीं, योगा सीरीज के इस लैपटॉप में यूनीक हिडन कैमरा के साथ-साथ AI का भरपूर फीचर भी दिया गया है। इसमें डेडिकेटेड NPU यानी न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट भी मिलेगा।