09 जनवरी, 2025 को भारतीय बाजार में Oppo Reno 13 Pro 5G फ़ोन लांच किया गया है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में यूजर को कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो उनके रोजमर्रा जीवन को भी आसान बनाएगा। तो चलिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।
इस फ़ोन में मिलेगा AI की खाश फीचर्स
ओप्पो के इस स्मार्टफोन सीरीज में यूजर को आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का यूजर भरपूर लाभ उठा सकते है। इस सीरीज के सभी फ़ोन में एआई लाइवफोटो, एआई क्लैरिटी एन्हांसर, एआई अनब्लर, एआई रिफ्लेक्शन रिमूवर और एआई इरेजर 2.0 जैसे कई फीचर्स शामिल हैं, जिससे यूजर्स को फोटो एडिट का एक अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा।
Oppo Reno 13 Pro 5G फ़ोन में मिलेंगे कई धांसू फीचर्स
बात करें Oppo Reno 13 Pro 5G फ़ोन के फीचर्स की तो इस स्मार्टफोन में 6.83 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है, जिससे बाहर की रोशनी में भी यह स्मार्टफोन स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। गेमिंग के लिए इस डिवाइस में यूजर को MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर दिया गया है, जो स्मार्टफोन को शानदार पर्फोमन्स प्रदान करता है।
डाटा स्टोर करने के लिए इस डिवाइस में यूजर 12GB तक RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है, जो मल्टीटास्किंग और हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग के लिए परफेक्ट है। इस स्मार्टफोन में यूजर को AI से भरपूर कई फीचर्स दिए गए है, जो नेटवर्क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाता है।
कैमरा फीचर्स के लिए इस फ़ोन में यूजर को 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जो 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम और 120x डिजिटल ज़ूम तक सपोर्ट करता है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में यूजर को 50MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है।
Oppo Reno 13 Pro 5G फ़ोन की कीमत
Oppo ने अपने इस सीरीज को दो डिवाइसेज, वनीला और प्रो वेरिएंट में लांच किये है। लीक हुई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ओप्पो रेनो 13 5G की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 37,000 रुपए और ओप्पो रेनो 13 प्रो की कीमत 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 49,999 रुपए के आसपास बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि इस बार दोनों मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।