Honda SP 125 New Model 2025: Honda की इस बाइक ने माइलेज के मामले में TVS Raider और Xtreme 125R को भी टक्कर दे चुकी है। कुछ दिन पहले ही हौंडा ने अपनी नई बाइक Honda SP 125 New Model 2025 भारतीय ऑटो मार्केट में लांच किया है। यह बाइक नए OBD2B प्रदूषण मानकों के अनुसार बनाई गई है। कंपनी ने इसे नए जमाने के ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है, जो स्टाइलिश और तकनीकी रूप से अडवांस बाइक चाहते है, तो चलिए इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।
Honda SP 125 में मिलेगा बेहतरीन डिजाइन
नई होंडा SP125 में अब रिफ्रेश डिजाइन देखने को मिलेगा जो यूथ के साथ फैमिली क्लास को भी पसंद आएगा। इस बाइक में पूरी तरह से LED हेडलैम्प और टेललैम्प देखने को मिलते हैं साथ ही इसमें अग्रेसिव टैंक, क्रोम मफ़लर कवर और नए ग्राफ़िक्स देखने को मिलते हैं। इस बाइक में 5 कलर ऑप्शन दिए गये हैं जिनमें पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटालिक, पर्ल सायरन ब्लू, इंपीरियल रेड मैटेलिक और मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक शामिल हैं।
Honda SP 125 की कनेक्टिविटी फ़ीचर्स
अपडेटेड Honda SP125 में अब नई टेक्नोलॉजी के साथ फीचर्स को भी शामिल किया है। अब यह बाइक पहले की तुलना में एडवांस्ड हो गई है। राइडर्स के लिए इसमें 4.2-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो ब्लुटूथ कनेक्टिविटी और होंडा रोड सिंक ऐप के साथ आता है। इसमें नेविगेशन और वॉयस असिस्ट की सुविधा भी मिलती है। इतना ही नहिज बाइक में इसयूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी जोड़ा गया है, जिससे राइडर्स अपने डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं।
Honda SP 125 की इंजन और पावर
होंडा की नई एसपी125 में 124 सीसी का सिंगल-सिलिंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8 किलोवॉट पावर और 10.9 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। होंडा एसपी 125 में आइडलिंग स्टॉप सिस्टम भी है, जो ट्रैफिक सिग्नल या छोटे स्टॉप पर इंजन को ऑटोमैटिक बंद कर देता है। इससे ईंधन की बचत होती है।
Honda SP 125 की कीमत
New Honda SP 125 के प्राइस की बात करें तो, ड्रम वेरिएंट को 91,771 रुपये और डिस्क वेरिएंट को 1,00,284 रुपये के प्राइस पर लॉन्च किया गया है, दी गई कीमतें एक्स-शोरूम हैं। नई होंडा एसपी125 अब देशभर में HMSI डीलरशिप पर उपलब्ध है।