सस्ते में लांच हुआ ProWatch V1 स्मार्टवॉच, मिलेगी अच्छी कनेक्टिविटी के साथ दमदार फीचर्स!

Lava के स्मार्टवॉच एक्सेसरी सब-ब्रांड Prowatch ने अपने मिड रेंज स्मार्टवॉच Lava Prowatch V1 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह Prowatch V1 सेकेंड जनरेशन मॉडल है

ProWatch V1:  Lava के स्मार्टवॉच एक्सेसरी सब-ब्रांड Prowatch ने अपने मिड रेंज स्मार्टवॉच Lava Prowatch V1 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह Prowatch V1 सेकेंड जनरेशन मॉडल है, जिसे 3 हजार रुपये से कम की कीमत पर लांच किया है। यह स्मार्टवॉच 3 हजार के बजट में खरीदने वाले ग्रहको को लगभग वो सारी फीचर्स देते है, जो Apple और Samsung ब्रांड के वाच में देखने को मिलते है, तो चलिए ProWatch V1 स्मार्टवॉच ले फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।  

ProWatch V1 के प्रमुख फीचर्स

Lava ProWatch V1 में यूजर को 1.96 इंच का TFT 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले है, जो 320×386 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 500 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। यह स्क्रीन उपयोगकर्ताओं को शानदार विज़िबिलिटी प्रदान करती है। इस वाच में हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 ट्रैकर, स्ट्रेस ट्रैकिंग, और स्लीप ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं, जो इसे स्वास्थ्य पर नज़र रखने के लिए एक बेहतरीन डिवाइस बनाती हैं।

इसके आलावा इस स्मार्टवॉच में 115 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं, जिससे यूजर अपनी फिटनेस एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं। और बिल्ट-इन गेम्स भी दिए हैं, जिससे शेर कुछ पल के लिए मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं। पवार बैकअप के लिए Lava ProWatch V1 में 230mAh की बैटरी दी गई है, जो नार्मल इस्तेमाल पर 5 दिनों तक चलती है और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ यह बैटरी 2 दिन तक चल सकती है। 

वही, बैटरी को सिर्फ 2 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। बात करे इस डिवाइस की ब्लूटूथ कॉलिंग की तो इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट मिलता है, जिसके जरिये यूजर आसानी से कॉल पर बात या मेसेज कर सकते हैं। यह डिवाइस IP67 रेटिंग के साथ आता है।

ProWatch V1 पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर 

दरअसल, Lava ProWatch V1 को भारतीय बाजार में ₹3,999 की कीमत पर लांच किया है। लेकिन लॉन्च के दौरान इस डिवाइस की कीमत सिर्फ ₹1,999 रह जाती है, जो एक शानदार डील है। यह ऑफ़र Lava के आधिकारिक ई-स्टोर और अमेज़न पर उपलब्ध है। यह स्मार्टवॉच तीन अलग-अलग बेहतरीन रंगों में उपलब्ध है, जिसमे Delft Blue, Moore Black, और Gull Grey शामिल है। इसके अलावा, अगर आप इसे पहले खरीदी करते हैं तो आपको 2 साल की वारंटी भी मिलेगी, जिससे ग्राहक को लंबी अवधि तक इसे इस्तेमाल करने सुविधा मिलेगा। 


Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप