कितना महंगा हुआ MG Windsor EV, जानें इसकी असली कीमत और फीचर्स!


MG Windsor EV Price:  टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों को पछाड़कर बीते 3 महीनों से देश की नंबर 1 इलेक्ट्रिक कार रह रही एमजी विंडसर ईवी के बायर्स के लिए अच्छी खबर नहीं है। जी हां, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने अपनी इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी वीइकल विंडसर की कीमतों में 50 हजार रुपये का इजाफा कर दिया है, जिसके बाद से अब इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपये (बैटरी समेत) हो गई है।

MG Windsor EV की कीमत में कितनी आई बढ़ोतरी 

एमजी विंडसर ईवी के बेस वेरिएंट एक्साइट (Excite) 38 kWh बैटरी पैक की एक्स शोरूम प्राइस अब 14 लाख रुपये हो गई है। वहीं, दूसरे वेरिएंट विंडसर ईवी एक्सक्लूसिव (Windsor EV Exclusive) की एक्स शोरूम प्राइस 15 लाख रुपये हो गई है। विंडसर के टॉप वेरिएंट विंडसर ईवी एसेंस (Windsor EV Essence) की एक्स शोरूम प्राइस 16 लाख रुपये हो गई है।

MG Windsor EV के फीचर्स 

एमजी विंडसर ईवी में 38kWh बैटरी पैक है, जो 332Km की रेंज देता है। इसमें एक सिंगल FWD मोटर है जो 134bhp और 200Nm का जनरेट करती है। टॉप-स्पेक वैरिएंट में लेवल-2 ADAS, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल डिजिटल स्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 360-डिग्री कैमरा और एक बहुत ही व्यापक कनेक्टेड कार सूट जैसे फीचर्स दिए हैं।

MG Windsor EV के सेफ्टी फीचर्स 

इस इलेक्ट्रिक कार में कई लैंग्वेज में नॉइज कंट्रोलर, जियो ऐप्स और कनेक्टिविटी, TPMS, 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD और एक फुल LED लाइट दी है। इसमें शानदार सीटबैक ऑप्शन है, जो इलेक्ट्रिकली 135 डिग्री तक झुक सकता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 13.50 लाख से 15.50 लाख रुपए तक हैं। इसने अपने सेगमेंट में टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा XUV 400 को भी पीछे छोड़ दिया।

MG Windsor EV की नई कीमत 

एमजी विंडसर इलेक्ट्रिक कार की नई कीमत की, इसके बेस एक्साइट वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये, मिड-स्पेक एक्सक्लूसिव वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये है। जबकि टॉप-स्पेक एसेंस वेरिएंट अब 15.99 लाख रुपये में उपलब्ध है, दी गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।


Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप