Maruti Brezza ने मार्किट में मचा रखी हैं धूम, 25 की माईलेज और क़ीमत सिर्फ 8 लाख, जाने डिटेल ! 


Maruti Brezza: मारुती कम्पनी ने इंडिया ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपनी नेक्स्ट लेवल SUVs के चलते तहलका मचा रखा हैं। आजकल हर कोई नई कार लेने के नाम पर मारुति सुजुकी को ही प्रार्थमिकता देता है। अगर आप भी नई एसयूवी लेने का सोच हैं, तो आपको Maruti की Maruti Brezza को चुनना चाहिए। 

जिसने मार्केट में माईलेज के नाम पर लाखो लोगों के दिलों पर राज कर लिया हैं। डाटा के मुताबिक Maruti Brezza की हर महीने 15000 से भी ज्यादा यूनिट्स बिक रही हैं। वहीं इसका डिज़ाइन और लुक काफी शानदार हैं। तो चलिए थोड़ा इसके प्राइस और फीचर्स पर नजर मार लेते हैं। 

कितना पावरफुल हैं Maruti Brezza का इंजन? 

Maruti Brezza में कम्पनी ने 1462 सीसी का K15C, 4 सिलेंडर DOHC पेट्रोल इंजन सेट किया हैं जो 6000 rpm पर 101.64 bhp की अधिकतम पावर और 4400 rpm पर 136.8 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता हैं। जो इसे एक खास मॉडल बनाता हैं। वहीं इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स और आटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया हैं। 

कितनी हैं Maruti Brezza की माईलेज और टॉप स्पीड ? 

हर एक SUV में माईलेज,  सिटी और हाईवे रोड पर डिपेंड करती हैं। अगर बात करें Maruti Brezza की, तो ये रापचिक वेरिएंट सिटी रोड पर 13.53 किलोमीटर और हाईवे रोड पर 20.5 की  माईलेज देने का दावा करती हैं। वहीं इसमें 48 लीटर का फयूल टैंक दिया हैं। 

अगर बात करें टॉप स्पीड की तो आप इसे 160 किलोमीटर की टॉप स्पीड पर दौड़ा सकते हैं जो वाकई शानदार हैं।

कितने खास हैं Maruti Brezza के फीचर्स? 

Maruti Brezza की highest बिक्री का कारण इसमें दिए गए लाजबाव फीचर्स हैं। क्योंकि कम्पनी ने इसमें MacPherson strut फ्रंट सस्पेंस, twist beam रियर सस्पेंस, वेंटीलेटर डिस्क ब्रेक्स, पावर स्टीरिंग, ट्रंक लाइट, यूएसबी चार्जर, वॉइस कमांड्स, बोतल होल्डर, 

कूलेड ग्लोब बॉक्स, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, एयर कंडीशनर,  हीटर, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, डिजिटल ऑडोमीटर,  डुएल टोन डैशबोर्ड, डिजिटल क्लस्टर, एलॉय व्हील,  सन रुफ,  एलइडी डीआरएल, एलइडी हेडलैंप,  एलइडी टेललाइट, एलइडी फोग लैंप, सिंगल पेंशन रूफ, सेंट्रल लॉकिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबेग्स, स्पीड अलर्ट, 360 व्यू कैमरा, टचस्क्रीन, स्पीकर्स इत्यादि शानदार फीचर्स ऐड किये हैं। 

कितनी हैं Maruti Brezza की क़ीमत? 

Maruti ने इसमें 3-4 वेरिएंट लॉन्च किये हैं जिसमें इस पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 8 लाख से शुरू होकर 14 लाख एक्स शोरूम तक जाती हैं। और इसे आप 32,053/month की EMI पर खरीद सकते हैं।


Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप