POCO X6 Pro 5G पर मिल रहा है 8 हजार रूपए की बंपर डिस्काउंट, जानें डिटेल। 


POCO X6 Pro 5G Discount: इस साल Flipkart पर 27 सितंबर से ही Big Billion Days Sale की शुरुआत हो चुकी है। इस सेल के माधयम से आप चाहे तो अपने मपसन्द की वस्तु पर बंपर डिस्काउंट पा सकते है। कंपनी ने इस बार Poco X6 Pro 5G स्मार्टफोन पर बंपर छूट की घोषणा कर दी है। 

इतना ही नहीं, बल्कि इस फ़ोन पर नो-कॉस्ट EMI के जरिए भी फोन खरीद सकते है, तो चलिए इस फ़ोन के बंपर छूट के बारे में जानते है।  

Poco के इस फ़ोन पर मिल रही 8 हजार रूपए की बंपर छूट 

Flipkart Big Billion Days Sale 2024 Poco की कंपनी अभी हाल ही में लॉन्च किये Poco X6 Pro 5G स्मार्टफोन पर एक या दो नहीं बल्कि, पूरे आठ बाजार रूपए की भारी छूट दी जा रही है। अगर आप 15000 हज़ार रूपए के बजट में एक गेमिंग और सेल्फी फ़ोन लेना चाहते है तो POCO X6 Pro 5G स्मार्टफोन आपके लिए एक बेस्ट विकल्प है।  

दरअसल, Poco X6 Pro 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने 20,999 हज़ार रूपए की कीमत पर इंडियन मार्केट में लांच किया था। अगर आप इस फ़ोन को इस सेल के अंतर्गत खरीदते है तो आपको 8,000 हज़ार रूपए की इंस्टेंट छूट दी जायेगा। यानि कि इस गेमिंग और सेल्फी फ़ोन को सिर्फ 12,999 हज़ार रूपए ही खर्च करने होंगे। 

POCO X6 Pro 5G Specifications

POCO X6 Pro 5G Processor 

पोको के इस डिवाइस में MediTek Dimensity 8300 Ultra का तगड़ा लेटेस्ट Octa core 3.35 GHz प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ आपको 64 bit का आर्किटेक्चर, और 4nm का फेब्रिकेशन भी मिलता है। वहीं, 6.67 इंच की स्मूद डिस्प्ले दी गई है, जोकि 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट प्रदान करता है।  

POCO X6 Pro 5G Camera 

कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में बैक पैनल पर 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कलिंग के लिए इस डिवाइस में 16MP का फ्रंट कैमरा सपोर्ट दिया गया है।  

POCO X6 Pro 5G Battery 

पवार बैकअप के लिए इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी और 67W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।  

POCO X6 Pro 5G RAM & Storage 

कंपनी ने POCO X6 Pro 5G को दो वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है, जिसमें 8GB RAM के साथ 128GB Internal Storage और टॉप वैरियंट 12GB RAM और 512GB Internal Storage दिया गया है।


Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप