Google Pixel 9a: कंपनी बहुत जल्द Google Pixel 9a 5G फ़ोन को गलोबली लांच करेगा। गूगल ने Pixel 8a को इस साल मई में ग्लोबली लॉन्च किया था, जिसमें नया डिजाइन कैमरा मॉड्यूल और प्रोसेसर देखने को मिला था। Pixel 9a का पहला रेंडर सामने आया है, जिसमें फोन के रियर पैनल का डिजाइन देखा जा सकता है।
इस फोन के बैक पैनल में डुअल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। हालांकि कंपनी ने अधिकारिक तौर पर फोन के फीचर्स या स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। लेकिन हाल ही में एक लीक ने कंप्यूटर-एडेड डिज़ाइन (CAD) रेंडर की एक सीरीज़ का खुलासा किया है जो फ़ोन के डिज़ाइन की एक झलक प्रदान करता है, तो आइये जानते है।
Google Pixel 9a कब होगा लॉन्च
बात करें Google Pixel 9a की लॉन्च टाइमलाइन की तो कंपनी Pixel 9 सीरीज का अफॉर्डेबल वर्जन अगले साल मई की बजाए मार्च में ही लॉन्च किया जा सकता है। Android Headlines की ओर से दावा किया गया है कि कंपनी Pixel 9a को कंपनी मार्च 2025, और Pixel 10a को मार्च 2026 में लॉन्च करेगी। Pixel 9a की सेल मार्च के अंत तक शुरू हो जाएगी।
Google Pixel 9a में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
कैसा होगा Google Pixel 9a का फर्स्ट लुक
वियतनाम के एक फेसबुक ग्रुप ShrimpApplePro पर Pixel 9a का यह रेंडर शेयर किया गया, जिसे ब्लैक शेड के साथ बॉक्स डिजाइन वाला डिवाइस देखा जा सकता है। फोन का कैमरा मॉड्यूल Pixel 9 सीरीज के अन्य मॉडल की तरह उभरा हुआ नहीं है। यह बैक पैनल से मिला हुआ दिखाई दे रहा है। कैमरा के साथ LED फ्लैश लाइट भी देखी जा सकती है।
मिलेगा 7 साल का OS अपडेट
परफॉर्मेंस के लिहाज से कंपनी ने दावा किया है कि Pixel 9a को Android 15 पर चलने का अनुमान है। वहीं ब्राडं अपने पूर्ववर्ती डिवाइस के नक्शेकदम पर चलते हुए इस अपकमिंग फोन में भी सात साल का सॉफ़्टवेयर अपडेट सपोर्ट प्रदान करेगा।
Pixel 9a में Google के Tensor G4 प्रोसेसर द्वारा संचालित होने की उम्मीद है, जो Pixel 8a से एक उल्लेखनीय अपग्रेड है, जिसमें Tensor G3 चिप का उपयोग किया गया था। Pixel 8a के समान फीचर्स की उम्मीद है, जिसमें 6.1-इंच का डिस्प्ले, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज, साथ ही 4,492mAh की बैटरी और 18W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट शामिल है।
Google Pixel 9a की संभावित प्राइस
वर्तमान में, Pixel 8a की कीमत भारत में 128GB वैरिएंट के लिए ₹52,999 है और इसे मई की शुरुआत में लांच किया गया था। उम्मीद है कि Pixel 9a अगले साल इसी समय के आसपास आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।