Top 5 Phones Under 25000 in 2025: 25 हजार में बेस्ट फ़ोन्स, यहाँ देखें लिस्ट व फीचर्स। 


Top 5 Phones Under 25000 in 2025: अगर आप 25 हजार रुपये के बजट में कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए सही है। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार स्मार्टफोन मौजूद हैं। हम आपको मार्केट में मौजूद कुछ बेस्ट ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं। तो चलिए इस लिस्ट में शामिल सभी फ़ोन के बारे में जानते है। 

Top 5 Phones Under 25000 in 2025 

1. OnePlus Nord CE 4 5G

OnePlus Nord CE 4 5G फोन 2412 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह पंच-होल स्टाइल स्क्रीन है, जिसे फ्लूइड एमोलेड पैनल पर बनाया गया है। इसमे Qualcomm Snapdragon 7th Gen 3 Octa Core Processor दिया गया है, जो गेमिंग के लिए परफेक्ट है। पावर बैकअप के लिए OnePlus Nord CE 4 5G फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है, जो 100W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। 

कैमरा फचर्स की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसके बैक पैनल पर OIS तथा EIS सपोर्ट वाला 50MP Sony LYT-600 मेन सेंसर मिलता है जो एफ/1.8 अपर्चर पर काम करता है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर तथा 22mm फोकल लेंथ वाला 2MP Mono कैमरा सपोर्ट करता है।

OnePlus Nord CE 4 5G
OnePlus Nord CE 4 5G
FeatureSpecification
General (सामान्य) Android v14 
Display (डिस्प्ले) 6.7 inches, 1080 x 2412 px, 120 Hz Display with Punch Hole
Camera (कैमरा) 50 MP + 8 MP Dual Rear & 16 MP Front Camera
Technical (तकनिकी) Snapdragon 7 Gen3, Octa Core, 2.63 GHz Processor
Connectivity (कनेक्टिविटी) Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, IR Blaster
Battery (बैटरी) 5500 mAh Battery with 100W Fast Charging
Storage (स्टोरेज)8 GB RAM, 256 GB inbuilt

2. Motorola Edge 50 Neo

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 1.5K pOLED LTPO डिस्प्ले के साथ आता है। इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया है, जो गेमिंग के लिए परफेक्ट है। यह फोन 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे एक्सपेंड किया जा सकता है। 

कंपनी ने इस देवकी को Android 14 पर बेस्ड कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच किया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं। Motorola Edge 50 Neo में 4310mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 65W फास्ट वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Motorola Edge 50 Neo
Motorola Edge 50 Neo
FeatureSpecification
General (सामान्य) Android v14 
Display (डिस्प्ले) 6.4 inches, 1220 x 2712 px, 120 Hz Display with Punch Hole
Camera (कैमरा) 50 MP + 13 MP + 10 MP Triple Rear & 32 MP Front Camera
Technical (तकनिकी) Dimensity 7300, Octa Core, 2.5 GHz Processor
Connectivity (कनेक्टिविटी) Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC
Battery (बैटरी) 4310 mAh Battery with 68W Fast Charging
Storage (स्टोरेज)8 GB RAM, 256 GB inbuilt

3. Vivo T3 Pro

Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.77 इंच की फुल एचडी+ 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। साथ 20Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC चिपसेट के साथ आएगा। फोन Adreno 720 GPU सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है।

Vivo T3 Pro
Vivo T3 Pro
FeatureSpecification
General (सामान्य) Android v14 
Display (डिस्प्ले) 6.77 inches, 1080 x 2392 px, 120 Hz Display with Punch Hole
Camera (कैमरा) 50 MP + 8 MP Dual Rear & 16 MP Front Camera
Technical (तकनिकी) Snapdragon 7 Gen3, Octa Core, 2.63 GHz Processor
Connectivity (कनेक्टिविटी) Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi
Battery (बैटरी) 5500 mAh Battery with 80W Fast Charging
Storage (स्टोरेज)8 GB RAM, 256 GB inbuilt

4. Infinix GT 20 Pro 5G

Infinix Gt 20 Pro स्मार्टफोन को Mediatek Dimensity 8200 Ultimate ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जिसमें तीन तरह के कोर मौजूद है। यह इनफिनिक्स स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो ब्रांड के XOS 14 पर काम करता है। 

Infinix Gt 20 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट दिया गया है, जिसमें 108MP Samsung HM6 OIS लेंस, 2MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी खींचने, वीडियो कॉलिंग करने तथा रील्स बनाने के लिए 32MP Front कैमरा सेटअप मिलता है। 

Infinix GT 20 Pro 5G
Infinix GT 20 Pro 5G
FeatureSpecification
General (सामान्य) Android v14 
Display (डिस्प्ले) 6.78 inches, 1080 x 2436 px, 144 Hz Display with Punch Hole
Camera (कैमरा) 108 MP + 2 MP + 2 MP Triple Rear & 32 MP Front Camera
Technical (तकनिकी) Dimensity 8200 Ultimate, Octa Core, 3.1 GHz Processor
Connectivity (कनेक्टिविटी) Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC, IR Blaster
Battery (बैटरी) 5000 mAh Battery with 45W Fast Charging
Storage (स्टोरेज)12 GB RAM, 256 GB inbuilt

5. Samsung Galaxy M55 5G

इस फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ फोन में 6.7 इंच की फुल-एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है। तगड़े प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Generation 1 चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 644 जीपीयू का भी इस्तेमाल हुआ है। पवार बैकअप के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी और 45W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।  

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M55 5G फ़ोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। वही, सेल्फी और रील्स बनाने के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा सेंसर देखने को मिल जाता है।  

Samsung Galaxy M55 5G
Samsung Galaxy M55 5G
FeatureSpecification
General (सामान्य) Android v14 
Display (डिस्प्ले) 6.78 inches, 1080 x 2436 px, 144 Hz Display with Punch Hole
Camera (कैमरा) 108 MP + 2 MP + 2 MP Triple Rear & 32 MP Front Camera
Technical (तकनिकी) Dimensity 8200 Ultimate, Octa Core, 3.1 GHz Processor
Connectivity (कनेक्टिविटी) Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC, IR Blaster
Battery (बैटरी) 5000 mAh Battery with 45W Fast Charging
Storage (स्टोरेज)12 GB RAM, 256 GB inbuilt

ये भी पढ़े ! Top 5 Phones Under 10,000: गरीबों के बजट में ये 5 बेहतरीन फ़ोन्स, डेली यूज के लिए हैं बेस्ट। 


Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप