Honor X9c Smart: ब्रांड कंपनी Honor ने पिछले महीने ही दक्षिण एशियाई देशों में अपना नया मॉडल Honor X9c स्मार्टफोन को लॉन्च किया था जो 6,600mAh battery के साथ आया था। वहीं अब कंपनी ने इसी सीरीज का Honor X9c Smart 5G फोन भी ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। यह Honor 5G फोन 108MP शनदार कैमरा और 5,800mAh की बड़ी बैटरी के साथ आया है, तो चलिए इस फ़ोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।
Honor X9c Smart के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स

बेहतरीन डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर
Honor X9c Smart 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.8-inch FHD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 850 निट्स है। इसके आलावा कंपनी ने अपने नयी मॉडल में गेमिंग और अन्य कामो के लिए MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जिससे यूजर को अच्छा अनुभव प्राप्त हो सके। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Honor इससे पहले अपने पिछले डिवाइस Honor X60 में इस प्रोसेसर को शामिल किया था।
मिलेगा जबरदस्त कैमरा फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट दिया है, जिसके बैक पैनल पर एफ/1.75 अपर्चर वाला 108MP का मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 5MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इतना ही ही इस फ़ोन में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेटअप लगाया गया है।
बैटरी बैकअप और चार्जिंग तकनीक
पावर बैकअप के लिए Honor X9c Smart 5G फोन में तगड़ी 5800mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 35W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। वही, फ़ोन में फाइल्स और डाटा को स्टोर करने के लिए Honor X9c Smart 5G फोन में 8GB RAM दिया गया है, जिसके साथ में 8GB टर्बो रैम तकनीक भी दी गई है, जो फिजिकल RAM में 8GB वर्चुअल रैम जोड़कर इसे 16GB की ताकत प्रदान करती है। वहीं स्मार्टफोन में 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Honor X9c Smart की संभवित कीमत
कंपनी ने Honor X9c Smart 5G फोन को सिंगल वेरिएंट यानी 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में लांच कर दिया है। वैसे तो ब्रांड ने अभी तक इस फ़ोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन संभवित कीमत की बात करें तो यह फ़ोन आपको ई-कॉमर्स की साइट पर ₹10,999 to ₹15,999 की कीमत पर मिल सकता है।
ये भी पढ़े ! ₹5500 की भारी बचत पर खरीदेँ Realme 12X 5G फ़ोन, देखें ऑफर डिटेल्स!