1TB स्टोरेज, पावरफुल प्रोसेसर के साथ इस दिन लांच होगा Asus ROG Phone 9 Pro 5G फ़ोन, देखे कीमत !  


ASUS ROG Phone 9 Pro गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज जल्द ग्लोबल मार्केट में एंट्री को पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। लेकिन, आज हम आपको इस सीरीज के Asus ROG Phone 9 Pro स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देने वाले हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इस अपकमिंग फ़ोन को कई धांसू फीचर्स के साथ आधिकारिक तौर पर लांच करने के लिए कंफर्म कर दिया है। तो चलिए इस फ़ोन के धांसू फीचर और  कीमत के बारे में जानते हैं।  

शानदार डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर 

ASUS ROG Phone 9 Pro में 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है। यह Samsung E6 AMOLED पैनल वाली LTPO स्क्रीन है जो नॉमर्ल यूज़ में 120Hz तथा गेमिंग के दौरान 185Hz रिफ्रेश रेट आउटपुट प्रदान कर सकती है। 

वही, गेमिंग के लिए इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 15 पर लांच कर सकता है। प्रोसेसिंग के लिए इन मोबाइल्स में क्वालकॉम का 3नैनोमीटर फे​ब्रिकेशन्स पर बना Snapdragon 8 Elite ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 4.1GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। 

Asus ROG Phone 9 Pro 5G
Asus ROG Phone 9 Pro 5G

मिलेगा शानदार कैमरा फीचर  

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP Selfie Camera सपोर्ट करते हैं जो 90° FoV सपोर्ट करता है। इन स्मार्टफोंस के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एफ/1.9 अपर्चर वाला 50MP Sony LYT700 मेन सेंसर दिया जा सकता है। इस डिवाइस के बैक पैनल पर जहां 13MP ultra-wide एंगल लेंस के साथ 5MP macro सेंसर ​दिया गया है। 

बैटरी बैकअप और चार्जिंग तकनीक 

पवार बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5800mAh बैटरी के साथ 65W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक दिया जा सकता है। डाटा स्टोर करने के लिए इस डिवाइस में 12GB और 16GB RAM दिया गया है। वही, 24GB RAM के साथ 1TB Storage दी गई है, जो गेमिंग और मल्टी मीडिया को कैप्चर करने के लिए बेहतरीन विकल्प है।  

Asus ROG Phone 9 Pro भारत में कब होगा लांच? 

कंपनी ने Asus ROG Phone 9 Pro को मंगलवार को ही ग्लोबल मार्केट में लांच कर दिया था। लेकिन, इस फोन को भारत में भी लांच करने की पूरी तैयारी की जा रही है। कंपनी भारत में इस डिवाइस को साल 2025 तक में लांच कर सकता है। ये ताइवानी स्मार्टफोन ब्रांड की तरफ से एक लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन है। 

Asus ROG Phone 9 Pro की कीमत?  

ASUS ROG Phone 9 Pro फोन के 16GB + 512GB स्टोरेज मॉडल को USD 1199.99 (लगभग 1,01,320 रुपये) की कीमत में ग्लोबल मार्केट में लांच किया है। इस फोन में सिंगल Phantom Black कलर ऑप्शन मिलता है। लेकिन, भारत में अभी ताकि इसकी लांच डेट का खुलासा नहीं हुआ है। 


Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप