Best Electric Bikes 2024: इन 2 रापचिक इलेक्ट्रिक बाइकस पर मिल रहा हैं तगड़ा डिस्काउंट, अब पेट्रोल खर्च से पाएं छुटकारा !


Best Electric Bikes 2024 : पेट्रोल के बढ़ते दामों ने हर किसी को परेशान कर रखा है। यदि आपको हर दिन अपने ऑफिस, स्कूल या फिर कॉलेज बाइक से जाना होता है तो डेफिनेटली आप पेट्रोल के खर्चे से परेशान हो चुके होंगे। तो ऐसे में हम आपके लिए दो रापचिक इलेक्ट्रिक सुपरबाइक्स ( electric super bikes ) के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। 

जो मार्केट में काफी ट्रेंड में चल रही है। और इनमें काफी नेक्स्ट लेवल की टेक्नोलॉजी ( Technology) पर आधारित दमदार फीचर्स के साथ-साथ काफी अधिक रेंज देखने को मिल जाती है। वही इनका प्राइस नॉर्मल बाइक्स जितना ही हैं। तो चलिए इनकी पूरी डिटेल देख लेते हैं। 

2024 की बेस्ट और अफोर्डेबल Electric Bikes

इलेक्ट्रिक बाइक्स का मार्केट तेजी से ग्रो कर रहा है ऐसे में ऑटोमोबाइल सेक्टर की जानी मानी कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च करने की तैयारीयाँ खींच रखी है। हालांकि मार्केट में कई जबरदस्त इलेक्ट्रिक बाइकस लॉन्च हो चुकी है। जिनमें से हमने नीचे शानदार बाइक्स पर चर्चा की हैं:- 

 Ola Roadster  

ओला कंपनी ने हाल ही में यूनिक डिजाइन वाली  Ola Roadster  इलेक्ट्रिक बाइक ( ola Roadster electric bike)  के तीन सुपरहिट वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं। जिनमें बैटरी पावर और लुक के चलते अंतर स्पष्ट किया जा सकता है। अगर बात करें 3.5 kwh पावर की बैटरी वाले वेरिएंट की कीमत की तो इसे ₹1,04,999 की क़ीमत में लॉन्च किया गया हैं। 

वहीं इसके अलावा इसमें 4.5 kwh और 6 kwh बैटरी वेरिएंट भी देखने को मिल जाते हैं जिनका प्राइस ₹1,19,999 और ₹1,39,999  तैयार किया गया है। हालांकि इसके X वेरिएंट की कीमत मात्र ₹74,999 ही हैं। काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर चल रहा है इसके बारे में आप शोरूम में पता कर सकते हैं। 

Revolt RV1 

Revolt ने भी हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक बाइकस की RV1 सीरीज लॉन्च करी हैं। जिसमें कंपनी ने चार वेरिएंट लॉन्च करें हैं जिनमें standard, standard Titan red silver, plus,  plus Titan red silver शामिल हैं। जिनकी कीमत ₹84,990, ₹87,990, ₹93,790  और ₹1,02,990  हैं। 

हालांकि इस त्यौहारी सीजन में इन चारों वेरिएंट पर काफी तगड़े लेवल के डिस्काउंट चलने वाले हैं तो आप इस डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं लेकिन बात करें इसके डिजाइन की तो यह काफी शानदार लुक के साथ पेश की गई है। 

इन दोनों मॉडल में आपको काफी प्रीमियम लेवल के कलर वेरिएंट और शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं वही दोनों मॉडल मे एलॉय व्हील सेट किए गए हैं।  पावरफुल बैटरी के चलते इनका सब कुछ ओके हैं।


Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप