Bigg Boss 18: सलमान के शो में धमाल मचाएंगी शिल्पा शिरोडकर, रिश्ते में महेश बाबू की लगती है ” साली” ! 


Bigg Boss 18 Update: टीवी के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है बिग बॉस का 18वां सीजन, जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर 2024 से शुरू किया जा रहा है। इस सीजन को सलमान खान खुद होस्ट करेंगे, और इस बार ‘बिग बॉस’ में 18 कंटेस्टेंट्स एंट्री करेंगे। 

प्रोमो देखने के बाद एक बात तो कंफर्म हो गई है कि 90 के दशक में लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर सलमान खान के शो का हिस्सा बनने वाली हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, शिल्पा शिरोडकर एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की छोटी बहन हैं। वह मिस इंडिया 1992 रही हैं और साल 1993 में बहन नम्रता शिरोडकर ने मिस इंडिया का ताज जीता था, तो आइये जानते हैं।

महेश बाबू से है बहुत पुराना रिश्ता?

शिल्पा शिरोडकर पहले तो रिश्ते में तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू की साली हैं, वो इसलिए शिल्पा की बड़ी बहन नम्रता शिरोडकर से महेश बाबू की शादी हुई है। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में कीं, जिनमें ‘खुदा गवाह’, ‘मृत्युदंड’, ‘बेवफा सनम’, ‘गोपी किशन’ और ‘आंखें’ जैसे नाम शामिल हैं। इतना ही नहीं शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक में फिल्मो में काम कर चुकी हैं।

ऑकलैंड जाकर बन गई थीं हेयरड्रेसर

दरअसल, एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने साल 2016 में ही एक मीडिया रिपोर्ट को जानकारी देते बताया कि वे ऑकलैंड में शिफ्ट होने के दौरान उन्होंने विंटर्स हेयरड्रेसिंग अकेडमी से हेयरड्रेसिंग का कोर्स किया। इसके बाद वह हेयरड्रेसर बन गईं। इसके बाद उन्होंने दो साल तक क्रेडिट कंट्रोलर के तौर पर काम किया।

बिग बॉस 18 में तीन कंटेस्टेंट ने ली एंट्री 

जी हां, सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में तीन कंटेस्टेंट्स लो झलक सामने आई है, जिसमें 90 दशक की एक खूबसूरत अदाकारा शिल्पा शिरोडकर एंट्री लेने वाली हैं। इसके साथ-साथ टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे और एक्टर शहजादा धामी भी शो के लिए फाइनल रूप से चुने गए है, और यह शो 6 अक्टूबर 2024 से शुरू किया जा रहा है। 

अब होगा बिग बॉस में महा तांडव

सोशल मीडिया पर बिग बॉस 18 का नया प्रोमो शेयर किया जा चूका है। एक्साइटमेंट से भरे प्रोमो में सल्लू मियां ने कहते नजर आ रहे हैं, “ये आंख देखती भी थी और दिखाती भी लेकिन सिर्फ आज का हाल। इतना ही नहीं अब खुलेगी एक ऐसी आंख, लिखा जाएगा इतिहास का पल, देखेगी ये आने वाला कल। होगा विज्ञान का प्रलय, खुलेगी स्वयं काल की आंख, ये देखेगी हर साजिश जो कल बिखरेखी, ये जानेगी हर नीयत जो कल बिगड़ेगी।


Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप