Budget Smartphones to Buy in January 2025: अगर आप नए साल में एक बेहतरीन फीचर्स वाले बजट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है, तो जनवरी 2025 आपके लिए बेहतरीन विकल्प लेकर आया है। इस महीने के टॉप स्मार्टफोन्स न केवल किफायती हैं, बल्कि शानदार फीचर्स से भी लैस हैं। यह स्मार्टफोन शानदार कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर, और दमदार बैटरी बैकअप जैसे कई धांसू फीचर्स दिए है, जो इस फ़ोन्स को काफी प्रीमियम बनाता है, तो आइये इसके बारे में जानते हैं।
1. Moto G35
Moto G35 5G में 6.72 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट, HDR10 और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस तक है। इस फोन में माली-जी57 एमसी4 जीपीयू के साथ ऑक्टा-कोर 6एनएम यूनिसोक टी760 प्रोसेसर दिया गया है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है, जिसके साथ कंपनी एंड्रॉइड 15 अपग्रेड और 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है। इस फोन में 5000mAh बड़ी बैटरी के साथ 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन Flipkart पर ₹9,999 की कीमत पर उपलब्ध हैं।
2. vivo T3x
इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच की IPS LCD स्क्रीन मिलती है, जो वीडियो और गेमिंग के दौरान अच्छा एक्सपीरियंस देती है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2408 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। वही, गेमिंग के लिए इस डिवाइस में 4nm पर काम करने वाला स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट लगाया गया है।

पवार बैकअप के लिए इस फ़ोन में 44W का फ्लैश चार्जर से चार्ज होने वाली 6,000 mAh बैटरी दी गई है। जो एक से डेढ़ दिन आराम से चल जाती है। फोटोग्रफी के लिए इस फ़ोन में 50MP मेन और 2MP बोकेह लेंस लगाया गया है। यह फ़ोन Flipkart पर ₹12,499 की कीमत पर मिल जायेंगे।
3. Redmi Note 14 5G
Redmi Note 14 में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश और 2100 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 अल्ट्रा चिपसेट से लैस है। वहीं कैमरा के मामले में यह बेस वेरिएंट ड्यूल कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 50MP का मेन कैमरा और एक 2MP का दूसरा लेंस दिया गया है।

इसमें यूजर को 5110mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती है, जिसके साथ में 45W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलता है। इसे आप ईकॉमर्स साइट Flipkart पर ₹17,140 की कीमत पर खरीद सकते हैं।
4. Samsung Galaxy F15
Samsung Galaxy F15 एंड्रॉयड 14 आधारित वन यूआई 5 के साथ आता है। कंपनी इसके साथ 4 साल के एंड्रॉयड अपडेट और पांच साल तक सुरक्षा अपडेट भी देने वाली है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।

गेमिंग के लिए इस फोन को ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट से लैस किया गया है, जो 6GB तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फ़ोन की कीमत Flipkart पर ₹14,499 है।
5. Poco M7 Pro

Poco M7 Pro को देखते हैं तो यह फोन MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ मिलता है। इस फोन में एक 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच की डिस्प्ले मिलती है। इतना ही नहीं, फोन में एक 50MP का Sony LYT 600 कैमरा सेन्सर भी मिलता है। फोन में एक 5110mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Flipkart पर ₹16,999 की कीमत पर लिस्ट किया है।