Kia Syros Price: कोरियाई कार ऑटोमेकर किआ की नई SUV Kia Syros की बुकिंग शुरू हो गई है। किआ अपनी इस नई एसयूवी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भी लांच किया जाएगा। इसकी कीमतों का खुलासा 1 फरवरी 2025 को किया जाएगा। वहीं, कीमतों का खुलासा होने के बाद इसकी डिलीवरी जल्द शुरू कर दी जाएगी। तो चलिए इस कार के फीचर्स और सही कीमत के बारे में जानते है।
Kia Syros के डिजाइन?
किआ सिरॉस को खास तौर पर शहरों में चलाने और कार में नई तकनीक पसंद करने वालों के लिए डिजाइन किया गया है। सिरॉस को मजबूत K1 प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, जो बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है। सिरॉस को अपोजिट यूनाइटेड डिजाइन फिलॉसफी पर तैयार किया गया है। इसमें बोल्ड और खूबसूरत डिजाइन को व्यावहारिकता के साथ जोड़ा गया है।
Kia Syros के इंजन?
किआ साइरोस के 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन की बात करें तो ये गाड़ी 6 स्पीड ऑटोमैटिक, 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।
Kia Syros के इंटीरियर?
इस कार में वेंटिलेटेड सीट्स, बढ़िया बूट स्पेस, एयरक्राफ्ट थ्रॉटल जैसा आप लोगों को गियर शिफ्टर मिलेगा। इसके अलावा पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन और 360 डिग्री कैमरा जैसे खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस कार में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इस एसयूवी में कंपनी ने डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे अनोखे और खास फीचर्स को भी शामिल किया है।
Kia Syros के अन्य फीचर्स?
2025 किआ सायरोस के साथ आपको फुल पैसा वसूल फीचर्स और जोरदार सेफ्टी मिलती है। यहां आईक्यूब एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, एल शेप के एलईडी टेललाइट्स, फ्लश फिटिंग डोर हैंड्स 17-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील्स, इससे जुड़ा स्पॉइलर, शार्कफिन एंटीना और दोनों ओर स्किड प्लेट्स दी गई हैं।
Kia Syros क्यों खरीदें?
दरअसल, किआ सायरोस उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा, जो सुरक्षा, कंफर्ट और आधुनिक तकनीक के साथ एक स्टाइलिश एसयूवी की तलाश में हैं। किआ इंडिया ने नई सायरोस के केबिन में किआ कनेक्ट, पिछली रिक्लाइनी सीटर के साथ वेंटिलेशन, वायरलेस चार्जर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे कई फीचर्स दिए हैं।
Kia Syros की कीमत?
अब आता है सबसे बड़ा सवाल कि आखिर बुकिंग करने के बाद गाड़ी की चाबी हाथ में कब आएगी। कंपनी अगले महीने के मध्य यानी 15 फरवरी के आसपास इस SUV की डिलीवरी को शुरू कर सकती है। उम्मीद है कि इस एसयूवी की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू हो सकती है।