Earbuds Under 2000 in 2025: आज के समय में खासकर युवा पीढ़ी में वायरलेस इयरबड्स का डिमांड काफी से ग्रो किया है। यही नहीं, कम कीमत में यह वायरलेस इयरबड्स बेस्ट परफॉर्मेंस और शानदार म्यूजिक क्विलटी प्रदान करने में सक्षम हैं।
अगर आप भी ₹2000 के बजट रेंज में एक बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला इयरबड्स की तलाश कर रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकता हैं। आपके इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम लेकर आये है पांच शानदार मॉडल्स के वायरलेस इयरबड्स, जिसमे मिलेंगे आपको बेहतरीन साउंड क्वालिटी और जबरदस्त फीचर्स, तो आइये जानते हैं।

1. boAt Airdopes 141
boAt Airdopes 141 एक बजटफ्रेंडली ईयरबड है, जिसमे आपको बिना इस्तेमाल करने पर 36 घंटे बैटरी बैकअप और जब आप इसका इस्तेमाल करते है तो यह आपको 6 घंटे का बैटरी बैकअप आराम से दे देगा। इतना ही नहीं इस बड्स को चार्ज करने के लिए USB Type-C चार्जिंग और ब्लूटूथ V5.0 कनेक्टिविटी की सुविधा दिया गया है। यह डिवाइस आपको 10 मीटर ऑपरेटिंग रेंज प्रदान करता है। अगर कीमत की बात करे तो यह ईयरबड आपको ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर ₹1,099 की कीमत पर मिल जायेगा।

2. boAt Airdopes 121 v2
boAt Airdopes 121 v2 में आपको V5.0 + EDR का ब्लूटूथ वर्शन फीचर्स देखें को मिलेगा, जो आपके साउंड क्विलटी को कंट्रोल करने का काम करेगा। इसमें आपको बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम मिलेगा, जिसके साथ में आपको 380mAh की शानदार बैटरी लाइफ दिया गया है।
यह ईयरबड 3.5 घंटे तक का प्ले टाइम और चार्जिंग केस के साथ 10.5 घंटे की बैटरी बैकअप प्रदान करने में सक्षम हैं। यह बड्स HD साउंड, 10 मीटर का रेंज और 2 घंटे का चार्जिंग टाइम फीचर्स प्रोवाइड करता हैं। कीमत की बात करे तो इस बड्स को आप ₹1,099 की कीमत पर खरीद सकते हैं।

3. boAt Airdopes 131 PRO
आपकी जानकारी के लिए पहले ही बता दूं कि इस बड्स को वर्तमान समय में तो है तो इसपर आपको ₹2000 के आस-पास डिस्काउंट भी मिल जायेगा। वही, इसकी असली कीमत Flipkart पर ₹2,990 हैं। इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें IPX5 का रेटिंग दिया है, जो पानी और पसीने से सुरक्षित रखता हैं। यह डिवाइस लंबे बैटरी बैकअप और 1 साल की वॉरंटी के साथ में आता हैं। बड्स को चार्ज करने के लिए कोई समय सिमा तो नहीं, बल्कि फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक दिया गया हैं।

4. boAt Airdopes Atom 83
boAt Airdopes Atom 83 में 50 घंटे का लंबी बैटरी बैकअप और IPX5 रेटिंग के साथ वाटरप्रूफ फीचर भी शामिल हैं। यह डिवाइस 10 मीटर तक केनेटिविटी और 2 घंटे का चार्जिंग टाइम प्रोवाइड करवाता हैं। यह इयरबड्स भी वाटरप्रूफ है, जो IPX5 रेटिंग के साथ आता है। इस इयरबड्स में 320mAh की बैटरी मिलती है, साथ में यह सभी Bluetooth डिवाइस के लिए कंपैटिबिलिटी हैं। अब बात आती है कीमत की तो इस बड्स को आप ₹1,199 की कीमत पर खरीद सकते हैं।

5. boAt Airdopes 402
boAt Airdopes 402 भी एक बेहतरीन इयरबड्स में से एक है, क्योंकि इसमें 30 घंटे तक का प्ले टाइम और HD साउंड की सुविधा मिलती है। इसके आलावा इसमें 5.2 का सपोर्ट दिया है, जो 10 मीटर तक की कनेक्टिविटी रेंज को कैप्चर करता हैं। इतना ही नहीं, इस डिवाइस में ड्राइवर साइज 10mm का सपोर्ट भी दिया गया हैं। यह इयरबड्स को खरीदने के लिए आपको ₹1,499 खर्च करने पड़ेंगे।
ये भी पढ़े ! Noise Air Clips OWS Earbuds: ₹2,999 में खरीदें 40 घंटे की बैटरी बैकअप देने वाली यह ईयरबड्स!