Google Pixel 9 Pro XL 5G Smartphone: गूगल के नए मॉडल Pixel 9 Pro XL को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर इस समय इस फ़ोन को ₹10,000 की भारी डिस्कोउंट पर ख़रीदा जा सकता है।
रअसल, कंपनी ने अपने न्यूली लांच Google Pixel 9 Pro XL 5G फ़ोन को अगर आप Flipkart पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करके खरीदारी करते है तो इसपर आपको ₹10,000 का बंपर डिस्काउंट मिलेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।
Google Pixel 9 Pro XL 5G के मुख्य फीचर्स

स्मूद डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर
Google Pixel 9 Pro XL 5G फ़ोन में 6.3-इंच Actua OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 1080 x 2424 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 422 PPI स्मूथ (60-120Hz) रिफ्रेश रेट है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिलता है।
यही नहीं फोन में 1800 निट्स तक (HDR) और 2700 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 2,000,000:1 कंट्रास्ट रेशियो का सपोर्ट मिल जाता है। वही, कंपनी ने इस मोबाइल में परफॉरमेंस के लिए नए Google Tensor G4 चिपसेट की लॉन्चिंग की है। इसमें सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिप भी लगी है। यानी आपको तगड़ा अनुभव मिलेगा।
मिलेगा शानदार कैमरा फीचर्स
कंपनी ने नईली लांच Google Pixel 9 Pro XL 5G फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सिस्टम मिल रहा है। इसके बैक पैनल पर 50MP वाइड प्राइमरी लेंस और मैक्रो फोकस के साथ 48MP अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है।
यह सुपर रेज जूम से लैस 8x तक ऑप्टिकल गुणवत्ता वाला है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 10.5MP डुअल PD सेल्फी कैमरा ऑटोफोकस ƒ/2.2 अपर्चर 95° अल्ट्रा वाइड फील्ड ऑफ व्यू के साथ दिया गया है।
बैटरी बैकअप और बेहतरीन स्टोरेज
इस डिवाइस में 4700mAh की बैटरी है, जिससे 24+ घंटे की बैटरी लाइफ, बैटरी सेवर के साथ 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। जबकि इसे चार्ज करने के लिए 45W का फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है। कंपनी ने इस फ़ोन को दो अलग-अलग स्टोरेज वैरियंट 16GB+256GB स्टोरेज और 16GB+512GB स्टोरेज वैरियंट में मार्केट में लाया है।
Feature | Specification |
General | Android v14 |
Display | 6.8 inches, 1344 x 2992 px, 120 Hz Display with Punch Hole |
Camera | 50 MP + 48 MP + 48 MP Triple Rear & 42 MP Front Camera |
Technical | Tensor G4, Octa Core, 3.1 GHz Processor |
Connectivity | Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Wi-Fi, NFC |
Battery | 5060 mAh Battery with 37W Fast Charging |
Storage | 16 GB RAM, 256 GB inbuilt |
Price | ₹1,24,999 |
₹10,000 की भारी बचत पर खरीदें Google Pixel 9 Pro XL 5G फ़ोन
Google Pixel 9 Pro XL का 16GB RAM/256GB वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 1,24,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 10 हजार रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 1,14,999 रुपये हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर के मामले में पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज में देने पर 70,550 रुपये की बचत हो सकती है।
ये भी पढ़े ! 50MP बैक कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ iQOO 13 5G Launched, देखें फीचर्स!