HMD Orka Launch Date in India: Nokia की लाइसेंसी कंपनी HMD Global ने भारत में अपने नए और सस्ते फीचर वाले 4G स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करेगा। HMD का यह स्मार्टफोन YouTube और UPI जैसे कई धांसू फीचर्स को भी सपोर्ट करने में सक्षम होगा।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को मल्टीपल कलर ऑप्शन में लांच करने का दावा किया है। इतना ही नहीं, नोकिया के अन्य फीचर फोन की तरह ही इस स्मार्टफोन में भी जबरदस्त बैटरी मिलेगी। तो चलिए Nokia के इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और लांच डेट के बारे में जानते है।
मिलेगा 108MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप
Nokia ने अपने HMD Orka फ़ोन में सबसे बेहतरीन कैमरा सेटअप दिया है, जिसके बैक पैनल पर 108MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जो आपको शानदार फोटोज क्लिक करने में काफी मदद करता है। इसके अलावा, वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इस डिवाइस में 1080p FHD वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी मिलेगी, जिससे आपकी वीडियोस भी बेहतरीन क्वालिटी में कैद हो सकेंगी।
वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में एक 50MP का फ्रंट कैमरा भी दिया है, जो शानदार सेल्फी क्लिक करने में सक्षम है।
लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग तकनीक
पवार बैकअप के लिए HMD Orka में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो एक दिन से ज्यादा का बैटरी बैकअप प्रदान करने में सक्षम है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे आप कम समय में ही फोन को पूरी तरह से चार्ज कर सकेंगे।
गेमिंग के लिए मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
HMD Orka में यूजर को काफी तगड़ा और पावरफुल मिलेगा, जो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लेंस है। यह प्रोसेसर स्मार्टफोन को बिना किसी लैग के आसानी से चलाने में मदद करेगा। इस डिवाइस में 4GB RAM और 4GB वर्चुअल RAM की सुविधा दी जाएगी, ताकि मल्टीटास्किंग और ऐप्स के बीच स्विच करना और भी तेज और स्मूथ होगा। इसके अलावा, 64GB की इनबिल्ट मेमोरी है, जिसे आप माइक्रोSD कार्ड से बढ़ा सकते हैं, ताकि आप अधिक डेटा स्टोर कर सकें।
HMD Orka कब होगा लांच?
HMD के Smartphones को लोग काफी पसंद कर रहे है, इसी को देखते हुए HMD बहुत ही जल्द मार्केट में आपने नए स्मार्टफोन HMD Orka को लॉन्च कर सकते है। फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी तो शेयर नहीं हुआ है।
इस फ़ोन की कीमत?
HMD Orka की कीमत कंपनी ने फिलहाल रिवील नहीं की है। वहीं, HMD Skyline Blue Topaz एडिशन के बेस 8GB RAM + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत GBP 399 (लगभग 42,900 रुपये) के आस-पास बताई जा रही है। वहीं, इसका टॉप 12GB RAM + 256GB वाला वेरिएंट GBP 499 (लगभग 53,600 रुपये) में आ सकता है।