Honda Elevate Black Edition: भारत में होंडा ने अपनी बाहुबली SUV, होंडा एलिवेट 2025 को लॉन्च कर दिया है। इस नई SUV को खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो स्टाइलिश और पावरफुल SUV की तलाश में हैं। होंडा ने इस SUV को Hyundai Creta, Kia Seltos और Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसे बड़ी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए लांच किया है, तो चलिए Honda के इस नई SUV के बारे में जानते है।
Honda Elevate Black Edition Design
होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन और सिग्नेचर ब्लैक एडिशन कॉस्मेटिक अपडेट के साथ आते हैं जो इसे स्टैंडर्ड वेरिएंट से अलग बनाते हैं। सबसे ज्यादा ध्यान देने योग्य बदलाव नई ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर कलर स्कीम है। एलिवेट में ब्लैक अलॉय व्हील और नट, ऊपरी ग्रिल पर क्रोम एसेंट और फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, डोर और रूफ रेल पर सिल्वर फिनिश जैसे डिजाइन को भी अपडेट किये गए हैं।
Honda Elevate Black Edition Engine
स्टैंडर्ड होंडा एलिवेट एसयूवी के साथ 1.5-लीटर आई-वीटेक डीओएचसी पेट्रोल इंजन मिलता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है। ये काफी दमदार इंजन है जो 121 पीएस ताकत और 145 न्यूटन मीटर टॉर्क बनाता है। कार की हाइट जहां 1,650 मिमी है, वहीं कंपनी ने इसका बूट स्पेस 458 लीटर रखा है जो इस वैरियंट में सबसे ज्यादा है।
Honda Elevate Black Edition Interior
नए वेरिएंट के इंटीरियर में भी नया ऑल-ब्लैक थीम दिया गया है। कार निर्माता ब्लैक स्टिचिंग के साथ ब्लैक लेदरेट सीटें, ब्लैक डोर पैड और PVC में लिपटे आर्मरेस्ट, ब्लैक एडिशन बैजिंग के साथ ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड दे रहा है। सिग्नेचर ब्लैक एडिशन में रिदम 7 कलर एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है।
Honda Elevate Black Edition Safety Features
सेफ्टी की बात करें तो कार के साथ कई एक्टिव और पेसिव तकनीक दी गई हैं जिनमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी एडीएएस शामिल है। यहां 6 एयरबैग्स, लेनवॉच कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट के साथ एजाइल हैंडलिंग असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और रियर पार्किंग फीचर्स दिए गए हैं।
Honda का ये SUV, Creta और Seltos को देगा कड़ी टक्कर
होंडा एलिवेट का मेन मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, और Tata Nexon जैसी कारों से है। इन SUVs के मुकाबले एलिवेट का डिजाइन और फीचर्स ग्राहकों को काफी दीवाना बना रहे हैं। हालांकि, इसमें कोई हाइब्रिड या टर्बो इंजन का विकल्प नहीं दिया है, जो अन्य SUV में उपलब्ध हैं।
Honda Elevate Black Edition Price
होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन मैनुअल वैरिएंट की कीमत 15.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। जबकि CVT वैरिएंट की कीमत 16.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। सिग्नेचर ब्लैक एडिशन मैनुअल और CVT दोनों वर्जन में ब्लैक एडिशन से करीब 20,000 रुपये ज्यादा है।