6,000 रुपये के बजट में लांच हुआ itel Zeno 10, जानें कीमत और फीचर्स!


itel Zeno 10:  itel ने एक बार फिर स्मार्टफोन की दुनियां में धमाल मचा दिया है। itel ने साल 2025 के शुरूआती महीने में अपना एक और सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। itel का यह फोन 6,000 रुपये से भी कम कीमत में आता है। कुछ दिन पहले भी itel ने 7,000 रुपये से कम कीमत में itel A80 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। तो चलिए itel के इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है। 

itel Zeno 10 के स्पेसिफिकेशन्स 

कंपनी ने itel Zeno 10 में 6.56 इंच का Full HD+ IPS रेटिंग वाला डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3GB (3GB + 5GB*) और 4GB (4GB + 8GB*) RAM दी गई है, वहीं 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 8MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

itel Zeno 10 की कीमत 

itel Zeno 10 के 3GB वेरिएंट की कीमत 5,699 रुपये और 4GB वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन फैंटम क्रिस्टल और ओपल पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

itel Zeno 10 डिस्काउंट ऑफर 

Amazon पर itel Days सेल चल रही है, और सेल का आखिरी दिन 26 जनवरी को है। सेल में ग्राहकों को कुछ फोन पर लिमिटेड समय के लिए काफी अच्छा ऑफर दिया जा रहा है। सेल बैनर पर लिखा है कि ऑफर के तहत कुछ फोन आधे दाम यानी कि 13% की छूट पर भी मिल जाएंगे। ऐसे में अगर आपका बजट भी कम है तो आपके लिए काफी तगड़ा ऑफर दिया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बीते दिन ही इंडियन मार्केट में लांच किया है। 


Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप