Lava Yuva 5G Flipkart Offer: स्वदेशी स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा ने हाल ही में भारतीय बाजार में Lava Yuva 5G को लॉन्च किया था। लावा के इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि यह पहला ऐसा मिड रेंज स्मार्टफोन है जो कि सिंगल डिस्प्ले के साथ आता है।
इसलिए लावा का यह नया स्मार्टफोन आपको एक नया एक्सपीरियंस देने वाला है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप Lava Yuva 5G को चेक आउट कर सकते हैं। तो चलिए इस स्मार्टफोन पर मिल रहे खास ऑफर के बारे में जानते है।
शानदार डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर
लावा युवा 5G में 6.5 इंच का IPS डिस्प्ले है, डिस्प्ले के साथ 720p रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। वही, गेमिंग के लिए इस स्मार्टफोन में Unisoc T750 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 13 के साथ क्लीन यूआई मिलता है। यानी आपको कोई ब्लोटवेयर ऐप नहीं मिलते हैं। इसके अलावा कंपनी एक साल का एंड्रॉयड अपडेट और दो साल के सिक्योरिटी अपडेट देने वाली है।

मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप
Lava Yuva 5G फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का अन्य सेंसर LED फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फ्रंट पर स्क्रीन फ्लैश के साथ 8MP लेंस दिया गया है।
बैटरी लाइफ और चार्जिंग तकनीक
इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में 4GB+4GB रैम और 64/128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
30% की बंपर छूट पर खरीदें Lava Yuva 5G फ़ोन
लावा ने Lava Yuva 5G फ़ोन को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में लांच किया है। इसका पहला वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। अगर आप 64GB वाला मॉडल खरीदते हैं तो आपको करीब ₹11,499 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
ऐसे में अगर आप इस फ़ोन को Flipakrt से खरीदते है तो कंपनी इसपर आपको 30% की बंपर छूट भी ऑफर करेगी। इस फ़ोन को खरीदने के लिए जहाँ आपको ₹11,499 रुपये खर्च करने पड़े थे, अब आपको सिर्फ ₹7,999 की कीमत पर ही मिल जायेंगे।