Lenovo Yoga Pad Pro AI 2024: ब्रांड कंपनी Lenovo एक बार फिर इस टेक्नोलॉजी दुनियां में धमाल मचाने के लिए दस्तक दे चुकी है। दरअसल, कंपनी ने अपने नए टेबलेट Lenovo Yoga Pad Pro AI 2024 को लांच करने की जानकारी दे दी है। Lenovo का नया टेबलेट एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से लैस है और स्मार्ट फीचर्स के साथ इंडियन मार्केट में अपनी फीचर्स को गुंजाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Lenovo का यह टेबलेट अपने स्टाइलिश डिज़ाइन, पावरफुल प्रोसेसर और शानदार डिस्प्ले के साथ यूज़र्स को एक बेहतरीन अनुभव देने दावा किया है। कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर भी खुलासा कर दिया है, यह टेबलेट आपको फ्लिपकर्ट पर ₹55,990 की कीमत में मिलने की सम्भवना हैं। तो चलिए इस टेब के फीचर्स के बारे में जानते है।
Lenovo Yoga Pad Pro AI 2024 के प्रमुख्य स्पेसिफिकेशन्स

बेहतर डिस्प्ले और बेहतर विज़ुअल्स
कंपनी ने Lenovo Yoga Pad Pro AI 2024 में 12.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो एक हाई क्लास के विज़ुअल को प्रदान करता है। इसका रेजोल्यूशन 1840×2944 पिक्सल है, जिससे पिक्सल डेंसिटी 273 ppi है। इसके अलावा, यह डिवाइस 900 निट्स की ब्राइटनेस और 144 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है, जो वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग और मल्टीमीडिया इस्तेमाल के लिए परफेक्ट है। इतना ही नहीं यह डिवाइस यूज़र्स को बेजोड़ और क्रिस्टल क्लियर विज़ुअल्स का अनुभव भी प्रदान करता है, जिससे यूजर एंटरटेनमेंट का आनंद अच्छे से उठा सके।
बेहतरीन कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स
दरअसल, लेनोवो के नए टेब Lenovo Yoga Pad Pro AI 2024 में वाइड एंगल रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो शानदार फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए परफेक्ट है। कंपनी ने इसके रियर में 1080p पर 30fps की Full HD वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट दिया है, ताकि यूज़र्स को बेहतरीन क्विलटी वाले वीडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिले। इसके साथ ही, इस डिवाइस में वाइड एंगल फ्रंट कैमरा के साथ वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए भी बेहतरीन सेंसर दिया गया है।
पावरफुल प्रोसेसर और AI पावर्ड पफॉर्मेंस
दरअसल, टैब यूजर को इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 प्रोसेसर दिया गया है, जो गेमिंग और अन्य एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। इसके आलावा 3.3 GHz की ऑक्टा-कोर CPU और Adreno GPU है, जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग और ग्राफिक्स-इंटेंसिव एप्लिकेशन्स के लिए एकदम परफेक्ट है। यह टेब AI तकनीक से लैस होने के कारण, यूज़र्स की जरूरतों के हिसाब से अपनी पर्फॉर्मेंस को प्रदान करने में माहिर है।
बैटरी और चार्जिंग
Lenovo Yoga Pad Pro AI 2024 में यूजर को 10,200 mAh की बड़ी बैटरी बैकअप देने को मिल जाती है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए बेस्ट विकल्प है। इसके साथ ही, 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे टेबलेट को जल्दी से चार्ज करने में आसानी मिलती है।
स्मार्ट फीचर्स और सॉफ्टवेयर
लेनोवो के नए टेब Lenovo Yoga Pad Pro AI 2024 को कंपनी ने Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर उतारा है, ताकि यूज़र्स को एक फ्लूइड का बेहतरीन अनुभव मिल सके। इसके साथ ही यह टेब AI तकनीक से लैस होगा, जिसके वजह से यूज़र्स के आदतों के मुताबिक काम करेगा।
Feature | Specification |
General | Android v14 |
Display | 12.7 inches, 1840 x 2944 px, 144 Hz Display |
Camera | Wide Angle Rear & Wide Angle Front Camera |
Technical | Snapdragon 8 Gen3, Octa Core, 3.3 GHz Processor |
Connectivity | Wi-Fi |
Battery | 10200 mAh Battery with 68W Fast Charging |
Storage | 16 GB RAM, 512 GB inbuilt |
Price | ₹55,990 |
Lenovo Yoga Pad Pro AI 2024 की कीमत
अगर हम बात करें Lenovo Yoga Pad Pro AI 2024 की कीमत की तो कंपनी ने इस डिवाइस को ₹55,990 की कीमत में लांच करने की आशंका जताई है। दरअसल, कंपनी ने इस कीमत पर देवकी को बेहतरीन हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर का कॉम्बिनेशन फीचर्स को भी शामिल करने का दावा किया है।
ये भी पढ़े ! 15 हजार से कम में खरीदें OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फ़ोन, यहाँ देखें ऑफर!