Ligier Mini EV: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है। इसी बीच अब एक और प्रमुख विदेशी कार निर्माता भारत में अपने कदम रखने की प्लानिंग कर रही है। लीजियर, एक फ्रांसीसी वाहन निर्माता कंपनी, जिन्होंने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ‘मायली’ को भारत में उतारने का दावा कर रही है। यह कार देश में MG कॉमेट EV जैसे मॉडल्स के साथ मुकाबला कर सकती है। तो चलिए इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।
Ligier Mini EV डिजाइन
लिगियर मिनी ईवी के लुक और डिजाइन की बात करें तो इस छोटी इलेक्ट्रिक मोपेड का डिजाइन काफी अनोखा है। यह ईवी 2958 मिलीमीटर लंबी, 1499 मिलीमीटर चौड़ी और 1541 मिलीमीटर ऊंची है। यूरोपीय मॉडल पर बेस्ड इस ईवी में दो दरवाजे देखने को मिलेंगे और इसके अलॉय व्हील भी स्टाइलिश और आकर्षक हैं। व्हील का साइज 13 से 16 इंच के बीच हो सकता है।
Ligier Mini EV इंटीरियर
इसके फ्रंट में पतली ग्रिल के साथ ही राउंड हेडलैंप और पीछे की तरफ एक बड़ा ग्लास टेलगेट और राउंड एलईडी टेललैंप हैं। इसमें एलईडी डीआरएल भी हैं, जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। वहीं, साइड में व्हील आर्च और साइड बॉडी क्लैडिंग इसे रगेड लुक देते हैं।
Ligier Mini EV बैटरी और रेंज
जानकारी के अनुसार ये इलेक्ट्रिक कार 63 किलोमीटर से लेकर 192 किलोमीटर तक की रेंज सिंगल चार्जिंग में दे सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में इस कार की कीमत 1 लाख रुपये होने का दावा किया जा रहा है। जो लोग एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं उनके लिए ये धांसू इलेक्ट्रिक कार एक तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकती है।
Ligier Mini EV फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो लिगियर मिनी ईवी का इंटीरियर भी काफी शानदार है। बाद बाकी इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐपल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट, पावर स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड ड्राइवर सीट और कॉर्नर एसी वेंट समेत काफी सारे और भी मॉडर्न फीचर्स होंगे।
Ligier Mini EV लांच डेट और कीमत
Ligier Mini EV को भारतीय बाजार में G.OOD, I.DEAL, E.PIC और R.EBEL जैसे 4 अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है और इनमें 4.14 kWh, 8.2 kWh और 12.42 kWh जैसे 3 बैटरी पैक ऑप्शंस मिल सकते हैं। भारत में इसकी लांच डेट को लेकर खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, दावा है कि बहुत जल्द इसकी पुस्टि भी कर दी जाएगी। वही, कीमत की बता करे तो इस एलेट्रिक कार को यूरोप में 12,499 यूरो (लगभग ₹11.15 लाख) से लेकर 17,099 यूरो (लगभग ₹15.26 लाख) के बीच हो सकती है।