4 अक्टूबर को होगी Nissan Magnite facelift SUV की धांसू एंट्री, नए वेरिएंट में होंगे बड़े बदलाव, जाने डिटेल ! 


Nissan Magnite facelift launch date: Nissan ने 2020 में अपनी निसान मैग्नाइट (Nissan facelist ) को लांच किया था, जिसे जनता ने काफी ज्यादा पसंद किया। बेसिकली जब 4 मीटर SUVs का क्रेज था तब इसे लगातार बिक्री हासिल हुई। कंपनी ने इसका अपडेटेड वर्जन फेसलिस्ट (facelist) मॉडल में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है और आज यानी की 29 सितंबर 2024 को इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। 

हालांकि इसे 4 अक्टूबर को इंडिया मार्केट में लॉन्च किया जाएगा  और 5 अक्टूबर से इस वेरिएंट की डिलीवरी प्रारंभ हो जाएगी। इस दौरान नई वेरिएंट में काफी बदलाव किए गए हैं चलिए इसकी कीमत और इंजन स्पेसिफिकेशंस पर चर्चा कर लेते हैं…

Nissan Magnite facelift की लुक में हुए बड़े बदलाव 

हालांकि कंपनी ने बॉडी पैनल को पहले वाले निसान मैग्नाइट मॉडल की तुलना में कुछ खास परिवर्तित नहीं किया है लेकिन फिर भी फ्रंट सीन और इंटीरियर के अलावा लाइटिंग एलिमेंट्स में काफी बदलाव किए गए हैं जो देखने में अट्रैक्टिव है। 

इंटीरियर में इसके डैशबोर्ड को नया थीम कलर दिया गया है वहीं इसमें सिंगल पैन इलेक्ट्रिक रूफ भी दिया जा चूका हैं। पहले की तुलना में टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम को बड़ा कर दिया है। वहीं इसमें वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स देने की संभावना है। 

इसके अलावा इसमें नया ग्रिल और बंपर दिया जा सकता है वही एलॉय व्हील्स में बदलाव किए जा सकते हैं। हालांकि जैसा कि हमने बताया कि लाइटिंग एलिमेंट्स में बदलाव किया गया है जिसके अनुसार टेल लैंप,  हैडलाइट्स इत्यादि नए दिए गए  हैं। कुल मिलाकर इसका लुक एकदम फ्रेश और यूनिक दिया जाएगा। 

Nissan Magnite facelift इंजन स्पेसिफिकेशंस 

इंजन के मामले में कंपनी ने इसको पहले से कई ज्यादा पावरफुल बनाने की कोशिश की है और इसमें 1.0 लीटर का NA पेट्रोल इंजन दिया है। जो मुख्यतः 72ps  की मैक्सिमम पावर और 96 न्यूटन मीटर का पिकटॉर्क जनरेट करने की क्षमता से लैस किया गया है वहीं इसमें CVT गियर बॉक्स दिया गया है और दूसरे इंजन विकल्प में  1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल मोटर है जो 100ps की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने की क्षमता रखती है और उसका टॉर्क आउटपुट 160 न्यूटन मीटर का है। 

Nissan Magnite facelift के फीचर्स 

फीचर्स के मामले में कंपनी ने इस बार ठूस ठूस कर  फीचर्स दिए है। जिनमें इंटीग्रेटेड स्टीयरिंग, एडजेस्टेबल सीट्स, नए AC इवेंट्स , 7 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मीटर कंट्रोल,  प्रीमियम जेबीएल स्पीकर,  एप्पल कॉर्पोरेट, एंड्राइड ऑटो, वायरलेस चार्जर, डायनेमिक कंट्रोल, रियर कैमरा प्रोटेक्शन गाइड, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, एयरबैग,  एंबिएंट लाइटिंग, फाइव स्टार 

सेफ्टी रेटिंग , हाइड्रॉलिक ब्रेक्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सेफ्टी किट, एलॉय व्हील्स,  इत्यादि शानदार फीचर्स शामिल किए हैं। 

वहीं इसमें एलईडी हेडलाइट,  एलईडी टेललाइट को नया डिजाइन दिया गया है जो काफी प्रीमियम दिखता है। 

Nissan Magnite facelift की क़ीमत ? 

कम्पनी ने Nissan Magnite facelift को भारतीय मार्केट में 6.00 – 11.00 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। जिसकी डिलीवरी 5 अक्टूबर से होने जा रही है हालांकि आप इसे आज (29 अक्टूबर 2024) से ही बुक कर सकते हैं।


Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप