Noise Air Clips OWS Earbuds: ₹2,999 में खरीदें 40 घंटे की बैटरी बैकअप देने वाली यह ईयरबड्स!


Noise Air Clips OWS Earbuds को भारत में लॉन्च कर दिया गया है । ट्रेंड में चल रहे इस स्टाइल में बेहतर कंफर्ट मिलने का दावा किया जाता है। इस तरह का डिजाइन म्यूजिक सुनने के समय आसपास के वातावरण के आभास के लिए कानों को पूरी तरह से बंद नहीं करता है। कंपनी का दावा है कि नए Air Clips फुल चार्ज में (केस के साथ) कुल 40 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकते हैं। तो चलिए इस ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते है।  

Noise Air Clips OWS Earbuds
Noise Air Clips OWS Earbuds

Noise Air Clips OWS Earbuds के स्पेसिफिकेशन्स 

यह ईयरबड्स हल्का और आरामदायक

इस डिवाइस का डिज़ाइन लगभग Open Ear से मिलता-जुलता है, जो जो लंबे समय तक उपयोग करने के लिए काफी आरामदायक है। लगभग सभी ईयरबड्स का वजन केवल 5.4 ग्राम होता है, ताकि इसे लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सके। साथ ही इस नए ईयरबड्स में IPX5 रेटेड जल का प्रतिरोध क्षमता दी गई है, जो हल्की बारिश और पसीने से बचाने में सक्षम रहता है। 

कनेक्टिविटी में बेहतरीन

Noise Air Clips OWS Earbuds में Bluetooth 5.4 की कनेक्टिविटी दी गई है, जो 10 मीटर तक अच्छा कनेक्शन प्रदान करती है। इसके आलावा Dual Device Pairing फीचर आता है, जिसे एक साथ दो दो डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके आलावा आप चाहे तो म्यूज़िक और कॉलिंग एक्सपीरियंस का भी अच्छ अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

धमाकेदार साउंड का असली मज़ा

Noise Air Clips OWS Earbuds में 12mm का डायनैमिक ड्राइवर्स दिया हैं, जो शानदार साउंड क्वालिटी के लिए परफेक्ट हैं। इनका फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स 20Hz से लेकर 20kHz तक है, जिससे आपको हर तरह की म्यूज़िक में बेहतरीन साउंड सुनने को मिलता है।  

दमदार बैटरी बैकअप

इस Noise Air Clips OWS Earbuds में 1020mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 40 घंटे तक का बैटरी बैकअप प्रदान करने में सक्षम है। अगर आपको जल्दी से चार्ज करना है, तो 10 मिनट की चार्जिंग आपको 150 मिनट का प्ले टाइम दे सकती है। इसके आलावा इस बड्स को आप Type-C चार्जिंग पोर्ट से चार्ज कर सकते है। 

स्मार्ट फीचर्स 

अगर आप Noise Air Clips OWS Earbuds इस्तेमाल करते है तो इसमें आपको Voice Assistant सपोर्ट भी है, जिससे आप आसानी से कॉल्स कर सकते हैं या म्यूज़िक प्ले कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो इसमें एक LED इंडिकेटर भी दिए है जो चार्जिंग स्टेटस को दिखाने का काम अकर्ता है। इतना ही नहीं, कंपनी आपको इस बड्स में 1 साल की वारंटी भी प्रदान करती है। 

Noise Air Clips OWS Earbuds की कीमत 

बात करे Noise Air Clips OWS Earbuds के कीमत की तो कंपनी ने इस डिवाइस को ई-कॉमर्स की साइट पर ₹2,999 में उपलब्ध कराया है। इस ईयरबड्स को आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़े ! ₹5500 की भारी बचत पर खरीदेँ Realme 12X 5G फ़ोन, देखें ऑफर डिटेल्स! 


Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप