Nubia Z70 Ultra Launch Date in India: Nubia ने कुछ समय पहले ही अपनी RedMagic लाइनअप के फ्लैगशिप मॉडल, RedMagic 10 Pro और 10 Pro+ को लॉन्च किया और अब, कंपनी Z70 Ultra को अगले हफ्ते चीन में लॉन्च किया गया था।
इसके साथ ही स्मार्टफोन को भी टीज किया गया है, जिसमें इसके डिस्प्ले डिटेल्स का पता चलता है। ZTE के सब-ब्रांड का अपकमिंग Z-सीरीज फोन BOE के 6.85-इंच पैनल के साथ आएगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। लेकिन, यहाँ पर हम आपको Nubia Z70 Ultra फ़ोन के बारे में जानकारी दे रहे है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
Nubia Z70 Ultra स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स

शानदार डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर
कंपनी ने Nubia Z70 Ultra स्मार्टफोन में 6.85-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। यह फोन 10-बिट कलर डेप्थ और 100% DCI-P3 कलर गैमट सपोर्ट करता है, जो इसे विजुअल्स के मामले में प्रीमियम बनाता है।
इसके आलावा गेमिंग के लिए इस डिवाइस में Snapdragon 8 Elite 3nm चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान कराता है। इसके साथ 12GB, 16GB और 24GB LPDDR5X रैम के ऑप्शन हैं, और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 256GB से 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है।
मिलेगा बेहतरीन कैमरा सेटअप
Nubia Z70 Ultra में यूजर को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें 50MP Sony IMX906 सेंसर (OIS और वेरिएबल अपर्चर के साथ), 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू) और 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (OIS के साथ) शामिल है। इसके आलावा सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी बैकअप और चार्जिंग फीचर
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6150mAh की बैटरी के साथ 80W का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने इस अपकमिंग डिवाइस में Wi-Fi 7 और ब्लूटूथ 5.4 के साथ लेटेस्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन भी दिए हैं। साथ ही इस हैंडसेट को Nebula AIOS आधारित Android 15 पर लांच कर सकता है।
Nubia Z70 Ultra भारत में इस दिन होगा लांच?
वैसे तो Nubia ने चीनी बाजार में नया स्मार्टफोन Nubia Z70 Ultra लॉन्च कर दिया है। लेकिन, Z70 Ultra में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया है, जो स्मार्टफोन को काफी पावरफुल बनाता है। यह फोन 24GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.0 PRO स्टोरेज से लैस है। लेकिन, इस डिवाइस में भारत में अभी तक लांच नहीं किया है, कंपनी का मानना है कि यह स्मार्टफोन साल 2025, जनवरी तक में लांच किया जा सकता है।