OnePlus Ace 3V जल्द होगा लांच, मिलेगा 50MP कैमरा के साथ 5500mAh की बैटरी!


OnePlus Ace 3V:  पिछले कुछ सालों में वनप्लस ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कंपनी की भारत में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। देशभर में वनप्लस के करोड़ों यूजर्स हैं। वनप्लस बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में कई सारे दमदार स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है। 

अब खबर आ रही है कि वनप्लस अपने ग्राहकों के लिए AI फीचर्स से लैस OnePlus Ace 3V को लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन में यूजर को Snapdragon का दमदार प्रोसेसर के साथ कई धांसू फीचर्स देखने को मिलने वाले है। तो चलिए इस फ़ोन के लांच डेट के बारे में जानते है। 

Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट से होगा लैस

कंपनी की ओर से शेयर किए गए पोस्टर में इस बात का जिक्र किया गया है कि वनप्लस ऐस 3वी स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 से लैस होगा, जो दर्शाता है कि वनप्लस का यह स्मार्टफोन बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। आपको बता दें कि, लेटेस्ट चिप 18 मार्च को चीन में लॉन्च होने वाली है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि वनप्लस Ace 3V दुनिया का ऐसा पहला डिवाइस होगा, जिसमें यह चिप होगा।

OnePlus Ace 3V के स्पेसिफिकेशन्स 

चाइनीज सोशल मीडिया Weibo यूजर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9350 SoC से लैस होगा। अंदाजा लगाया जा रहा है कि डिवाइस का परफ़ोर्मेंस पिछले मॉडल से बेहतर होगा। यह Qualcomm स्नैपड्रैगन 8S Elite से मुकाबला कर सकता है।

फोटोग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मुख्य कैमरा (OIS के साथ) और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। यह 4K @ 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। इसके आलावा सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा।

पवार बैकअप के लिए OnePlus Ace 3V में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ में यूजर को 100W का फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिल सकता है। वही, डाटा स्टोर करने के लिए इस डिवाइस में 12GB तक RAM और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

OnePlus Ace 3V के अनुमानित कीमत और लांच डेट?  

कंपनी ने अभी तक OnePlus Ace 3V को भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया है। इसके आलावा कंपनी ने इस डिवाइस की कीमत का भी खुलासा नहीं किया है। कंपनी का मानना है कि, मार्च 2025 तक में इस डिवाइस को भी लांच कर देगा। 


Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप