ब्रांड कंपनी Oppo का फोल्डेबल फोन Oppo Find N5 इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियों बटोर रहा है। यह फोन अगले महीने यानी फरबरी में लॉन्च हो सकती है। Oppo Find N5 फोन इससे पहले Oppo Find N3 का सक्सेसर हो सकता है। कुछ दिन पहले ही इस फोन के बारे में कंपनी के Find प्रोडक्ट मैनेजर की ओर से लॉन्च डेट का संकेत दिया गया था। तो चलिए इस फ़ोन के लीक स्पेसिफिकेशन्स और लांच डेट के बारे में जानते है।
Oppo Find N5 के लीक फीचर्स
Oppo Find N5 के कुछ स्पेसिफिकेशंस लीक हुए है, जिसमें कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन में 6.4 इंच का बाहरी डिस्प्ले दिया जायेगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। अनफोल्ड करने पर फोन में 8 इंच का 2K भीतरी डिस्प्ले मिलेगा। भीतरी डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा।
गेमिंग के लिए इस फोल्ड फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन 5700mAh बैटरी के साथ आ सकता है। डिवाइस 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस हो सकता है। फोन में 16GB रैम, और 1TB तक का स्टोरेज देखने को मिल सकता है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर में ट्रिपल कैमरा सिस्टम देखने को मिल सकता है।
Oppo Find N5 में रियर में 50MP का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। साथ में 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल सकता है। सेल्फी कैमरा के बारे में टिप्स्टर ने कंफिग्रेशन का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन इसमें सेल्फी कैमरा भीतरी डिस्प्ले पर राइट साइड में देखने को मिल सकता है।
Oppo Find N5 के लांच डेट
बात करे इसके लांच डेट की तो कंपनी Oppo Find N5 फोल्डेबल स्मार्टफोन को चीनी नववर्ष के बाद कभी भी लांच किया जा सकता है। वही, भारत में इस स्मार्टफोन को फरवरी 2025 में मार्केट में उतार सकती है। और ग्लोबल मार्केट में Find N5 को OnePlus Open 2 के रूप में रीब्रांड किया जा सकता है।