iPhone और DSLR भी सलाम ठोकेगा Oppo Find X8 Pro फ़ोन को, फुल HD कैमरा क़्वालिटी के साथ मिलेगा दमदार फीचर्स! 


Oppo Find X8 Pro Camera Features: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Oppo ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo Find X8 सीरीज को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro जैसे दो मॉडल्स को शामिल किया है। 

हालाँकि, आज हम आपको ओप्पो सीरीज के Oppo Find X8 Pro 5G फ़ोन के बारे में बताने जा रहे है, जो फोटोग्रफी और वीडियोग्राफ़ी के मामलों में iPhone और DSLR तक को मात देती है, तो चलिए इस फ़ोन के कैमरा क्विलटी और इसके धांसू फीचर्स के बारे में जानते है।  

Oppo Find X8 Pro 5G फ़ोन में मिलेगा लाजवाब कैमरा फीचर्स 

ओप्पो की कंपनी ने Oppo Find X8 Pro 5G फ़ोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट से लैस है। यह फ़ोन 4 कैमरा सेटअप में आता है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर, टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

Oppo Find X8 Pro 5G
Oppo Find X8 Pro 5G

Oppo Find X8 Pro 5G फ़ोन के धांसू फीचर्स  

मिलेगा AMOLED Infinite View डिस्प्ले

ओप्पो ने अपने नए मॉडल Oppo Find X8 Pro 5G फ़ोन का डिजाइन काफी यूनिक दिया है। इसमें कंपनी ने फ्लैट फ्रंट लुक दिया है। इसके आलावा इस डिवाइस में 6.95 इंच की AMOLED Infinite View डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के डॉयनामिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वही, डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन देखने को मिल जाता है। 

पावरफुल प्रोसेसर और स्टोरेज 

Oppo Find X8 Pro 5G फ़ोन को एंडरॉयड 15 आधारित कलरओस 15 पर लॉन्च किया है, जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 आक्टाकोर प्रोसेसर पर करता है। यह 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना सीपीयू है जिसमें एक 3.63GHz Cortex-X925, तीन 3.3GHz Cortex-X4 कोर और चार 2.4GHz Cortex-A720 कोर शामिल है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Immortalis Mali-G925 GPU दिया गया है।

कंपनी ने इस फ़ोन को भारत में 16GB RAM और 28GB RAM स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है। इसके आलावा इस डिवाइस में 12GB RAM एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी दी गई है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 512GB RAM (16+12) की ताकत प्रदान कर सकती है। 

लंबी बैटरी बैकअप और चार्जिंग सपोर्ट 

Oppo Find X8 Pro 5G फ़ोन को पवार देने के लिए 5910mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसके साथ 80W के SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग और 50W के AirVOOC वायरलेस चार्जिंग सपोेर्ट देखने को मिल जाता है। 

FeatureSpecification
GeneralAndroid v15
Display 6.78 inches, 1264 x 2780 px, 120 Hz Display with Punch Hole
Camera 50 MP Quad Rear & 32 MP Front Camera
TechnicalDimensity 9400, Octa Core, 3.63 GHz Processor
Connectivity Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC, IR Blaster
Battery5910 mAh Battery with 80W Fast Charging
Storage16 GB RAM, 512 GB inbuilt
Price₹99,999

Oppo Find X8 Pro 5G फ़ोन की कीमत 

बात करें Oppo Find X8 Pro 5G फ़ोन के कीमत की तो कंपनी ने इस फ़ोन के 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत ₹99,999 रुपये रखी है। इस डिवाइस को इंडियन मार्केट में Space Black और Pearl White जैसे दो कलर में उपलब्ध कराया है।

ये भी पढ़े ! अक्टूबर में लांच हो सकता है Oppo Find X8 Ultra 5G  स्मार्टफोन, सामने आई इसके धांसू फीचर्स।


Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप