₹7,999 में लांच हुआ Poco C75 5G फ़ोन, 50MP कैमरा के साथ कई लाजवाब फीचर्स!


Poco C75 5G Launched: Poco ने भारत में अपना सस्ता स्मार्टफोन Poco C75 5G लॉन्च किया है। फोन में 5000mAh से ज्यादा बैटरी है और 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसमें 4GB रैम दी गई है और Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट लगाया गया है। 

यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी से लैस यह फोन 6.88 इंच के HD+ डिस्प्ले से लैस है। अगर आप भी 10 हज़ार के बजट में एक दमदार फीचर्स वाला फ़ोन लेना चाहते है तो Poco C75 5G आपके लिए एक बेस्ट विकल्प साबित होगा, तो आइये इस फ़ोन के धांसू फीचर्स के बारे में जानते है।   

क्या है Poco C75 5G फ़ोन की कीमत?  

कंपनी ने अपने इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco C75 को सीमित समय के ऑफर के साथ मात्र 7,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Flipkart और नजदीकी फ़ोन शॉप पर मिल जायेगा। यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart पर खरीद सकेंगे।

Poco C75 5G
Poco C75 5G

लंबी बैटरी लाइफ और चार्जिंग तकनीक 

कंपनी ने Poco C75 5G फ़ोन में 5160mAh की बड़ी बैटरी है जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग दी गई है। फोन के साथ कंपनी ने बॉक्स में 33W चार्जर भी दिया है। इसके आलावा मेमोरी स्टोरेज की बात करे तो इस डिवाइस में 4GB RAM मेमोरी पर लॉन्च होगा, जिसके साथ 4जीबी रैम बूस्ट टेक्नोलॉजी भी मिलेगा। वहीं फोन को 64GB और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

मिलेगा शानदार कैमरा फीचर्स 

फोटोग्राफी के लिए Poco C75 5G में डुअल रियर कैमरा ​दिया जाएगा जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP का मेन सेंसर दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर

Poco C75 5G फ़ोन को 6.68-इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जो एलसीडी पैनल पर बनी होगी। इस लो बजट 5जी फोन में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट के साथ ही 600nits ब्राइटनेस तथा blue light प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

Poco C75 5G फोन 4nm Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट से लैस होकर आता है। ग्राफिक्स का भार Adreno 611 GPU पर डाला गया है। फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड Xiaomi HyperOS पर रन करता है।

कहाँ से खरीदें फ़ोन? 

Poco C75 5G फोन को 4GB रैम, 64GB स्टोरेज के साथ Enchanted Green, Aqua Blue, और Silver Stardust कलर्स में खरीद सकते है। इसके लिए आप ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart  का सहारा ले सकते  है।


Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप