Poco C75 लॉन्च के लिए है पूरी तरह तैयार, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स !


Poco C75 Launch Date in India: Poco C75 अगले हफ्ते ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगा। Xiaomi सब-ब्रांड ने मंगलवार को ट्वीट पर इसकी पुष्टि की है। Poco ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें नए C-सीरीज फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है। लेकिन, यहाँ पर हम आपको पोको के अपकमिंग फ़ोन Poco C75 5G स्मार्टफोन के बारे में ही चर्चा करेंगे, तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है। 

तगड़ा डिस्प्ले के साथ बेहतरीन पर्फोमन्स 

Poco C75 5G स्मार्टफोन में 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.88-इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है। इस डिस्प्ले पर 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 nits ब्राइटनेस सहित DC dimming तथा Flicker Free जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

कंपनी ने अपने नया पोको फोन को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च करेगा, जो Xiaomi HyperOS पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इसमें 2GHz क्लॉक स्पीड वाला MediaTek Helio G81-Ultra ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन ARM Mali-G52 GPU सपोर्ट के साथ आ सकता है।

Poco C75
Poco C75

कैमरा AI फीचर्स के साथ 

फोटोग्राफी के लिए Poco C75 5G स्मार्टफोन में डु​अल रियर कैमरा मिलता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन सेंसर दिया गया है, जिसके साथ सेकेंडरी AI लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 13MP फ्रंट कैमरा सेटअप मिलने की सम्भवना जताई जा रही है।

मिलेगा 5,160mAh के साथ फ़ास्ट चार्जिंग 

Poco C75 5G स्मार्टफोन में 5,160mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसे चार्ज करने के लिए 18W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 

मिलेगा ज्यादा स्पेस 

ग्लोबल मार्केट में Poco C75 4G स्मार्टफोन को दो रैम वेरिएंट्स में लांच किया जा सकता है। इस फोन का बेस मॉडल 6GB रैम सपोर्ट करता है, जिसके साथ 128GB स्टोरेज दी गई है। 

वहीं बड़े वेरिएंट में 8GB + 256GB मेमोरी मिलती है। यह स्मार्टफोन LPDDR4X RAM + eMMC 5.1 storage तकनीक पर काम करता है तथा इसमें 1TB मेमोरी कार्ड को बढ़ाया जा सकता है।

Poco C75 स्मार्टफोन भारत में कब देगा दस्तक ?

दरअसल, Poco C75 5G स्मार्टफोन को लांच करने के विषय में हिमांशू टंडन ने जानकारी दिया है कि, इस डिवाइस को 17 दिसंबर को लॉन्च किए जाएंगे। Poco C75 5G को अल्ट्रा बजट प्राइस रेंज में लांच करेगा, और कंपनी के पोस्टर के मुताबिक, इसे भारत का सबसे सॉलिड 5G फोन बताया गया है। वही, कीमत की बात करें तो Poco C75 को ₹8,990 के रेंज में लांच करें की जानकारी सामने आई है।


Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप