Amazon Offer: ₹3,000 रूपए सस्ता हुआ Realme GT 6T स्मार्टफोन, जल्दी करें आर्डर!


Realme GT 6T Amazon Offer: रियलमी की कंपनी ने अपने GT सीरीज को इस साल मई में भारत में लॉन्‍च किया किया था। यह देश में आया पहला फोन था, जिसमें Qualcomm का 4nm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर शामिल था। Realme GT 6T के 256GB वाले स्टोरेज वैरियंट को ई-कॉमर्स  साइट अमेज़न पर ₹35,999 पर लांच किया था। 

लेकिन, इस दिन इस फ़ोन पर 8% का जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद से आप इस डिवाइस को कम कीमत पर खरीद सकते है। तो चलिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और इसपर मिल रहे ऑफर के बारे में जानते है। 

Realme GT 6T फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स 

Realme GT 6T Amazon Offer
Realme GT 6T Amazon Offer

मिलेगा धांसू कैमरा फीचर्स 

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में यूजर को एफ/1.88 अपर्चर वाला 50MP OIS SONY LYT 600 सेंसर तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 8MP SONY IMX355 wide-angle लेंस दिया गया है। इसके आलावा सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस डिवाइस के फ्रंट पैनल पर 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

स्मूद डिस्प्ले पर पावरफुल प्रोसेसर 

Realme GT 6T में 6.78 इंच की 1.5K डिस्प्ले दी गई है। यह 8T LTPO AMOLED स्क्रीन है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6000nits लोकल पिक ब्राइटनेस और 2160Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग मिलती है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है जो 3डी गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्टेड है।

वही, गेमिंग और अन्य एप्लिकेशन के लिए इस डिवाइस में 4नैनोमीटर पर बना Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। कंपनी ने इस डिवाइस को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया है। 

बैटरी लाइफ और चार्जिंग तकनीक 

पावर बैकअप के लिए realme GT 6T 5G फोन में 5,500mAh बैटरी दी गई है। वहीं इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 120W फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है। वही, डाटा स्टोर करने के लिए इस डिवाइस में 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक बिल्ट-इन UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

₹3,000 की बंपर छूट पर खरीदें Realme GT 6T 5G फ़ोन?  

Realme GT 6T 5G को अमेजन से ₹32,998 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह छूट Realme GT 6T के चारों वेरिएंट पर मिल रही है। लेकिन, हम आपको सिर्फ फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं। हालाँकि, कंपनी ने इस डिवाइस को अमेजन पर ₹35,999 की कीमत पर लिस्ट किया हैं। लेकिन, साइड से कंपनी इस पर 8% का जबरदस्त डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा हैं।


Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप