Realme Neo 7 Launch Date: रियलमी ब्रांड ने अपने नए स्मार्टफोन Realme Neo 7 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को मिड रेंज में भारतीय बाज़ारो में उतारा है। कंपनी ने अपने इस फ़ोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी और Dimensity 9300 Octa Core का तगड़ा प्रोसेसर दिया है। इसके आलावा इस डिवाइस को चार्ज करने के लिए 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। तो चलिए इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।
Realme Neo 7 5G फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स

स्मूद डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच 1.5K(1,264x,2,780 पिक्सल) 8T LTPO डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 6,000 nits तक है और इसमें 2,600Hz टच सैंपलिंग रेट और 93.9 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है। गेमिंग के लिए कंपनी ने Realme Neo 7 5G स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन अन्य मल्टी मीडिया और गेमिंग के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।
मिलेगा बेहतरीन कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का Sony IMX882 कैमरा और 8MP का सेकेंडरी वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है।
लंबी बैटरी लाइफ और चार्जिंग सपोर्ट
पवार बैकअप के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी दी गई है। इस हैंडसेट एक बार चार्ज करने पर 21 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम और 14 घंटे तक का वीडियो कॉलिंग टाइम देने का दावा कंपनी करती है।
Realme Neo 7 5G फ़ोन की क्या है कीमत?
Realme Neo 7 की कीमत 12GB + 256GB रैम और स्टोरेज वैरिएंट के लिए CNY 2,099 (लगभग 24,000 रुपये) है। वहीं, 12GB + 512GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 2,499 (लगभग 29,000 रुपये), CNY 2,799 (लगभग 32,000 रुपये) और CNY 3,299 (लगभग 38,000 रुपये) रखी गई है। फोन के 16GB + 256GB वर्जन की कीमत CNY 2299 (लगभग 26,000 रुपये) रखी गई है।