भारत में लांच हुआ ड्यूल डिस्प्ले वाला Tecno Phantom V Fold 2 5G फ़ोन, देखें फीचर्स!  


Tecno Phantom V Fold 2 Launch Date in India: पिछले कुछ महीनों से स्मार्टफोन मार्केट में फ्लिप और फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का क्रेज दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। सैमसंग, मोटोरोलो के बाद अब इनफिनिक्स, वीवो, ओप्पो, टेक्नो भी मार्केट में फोल्डेबल फोन्स को लॉन्च कर चुके हैं। अभी हाल ही में  इनफिनिक्स ने अपना पहला फ्लिप फोन Infinix Zero Flip को लॉन्च किया था और अब टेक्नो ने फैंस की धड़कने बढ़ा दी है। तो चलिए टेक्नो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के बारे में जानते है।  

Tecno Phantom V Fold 2 फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स 

Tecno Phantom V Fold 2 5G
Tecno Phantom V Fold 2 5G

ड्यूल डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर 

टेक्नो के नए मॉडल Tecno Phantom V Fold 2 फ़ोन में एयरोस्पेस-ग्रेड हिंज है। इसमें 7.85 इंस 2K+ AMOLED इंटरनल डिस्प्ले और 6.42 इंच FHD+ एमोलेड एक्सटर्नल डिस्प्ले है। दोनों में 120Hz LTPO रिफ्रेश रेट, 1,000,000:1 कंट्रास्ट और 100% P3 कलर गैमट तकनीक मिल जाती है। वही, प्रोसेसर की बात करे तो इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। 

मिलेगा जबरदस्त कैमरा फीचर्स 

कैमरा फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर, OIS वाला एक प्राइमरी सेंसर, 2x ऑप्टिकल जूम वाला एक पोर्ट्रेट लेंस और एक अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है।

बैटरी बैकअप और चार्जिंग तकनीक 

पवार बैकअप के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5750mAh की बैटरी के साथ 70W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में Android 14 बेस्ड पर लांच करेगा। वही, डाटा स्टोर करने के लिए इस डिवाइस में 12GB तक का RAM और 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।  

Tecno Phantom V Fold 2 की कितनो हो सकती है कीमत?  

पिछले महीने टेक्नो की तरफ से अफ्रीका में Phantom V Fold 2 को लॉन्च किया गया था। कंपनी ने अफ्रीकन मार्केट में इस फोल्डेबल फोन को करीब 92,400 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। टेक्नो ने इससे पहले भारतीय बाजार में Phantom V Fold को लॉन्च किया था जिसकी कीमत 88,888 रुपये थी। माना जा रहा है कि बिना किसी प्राइस हाइक के कंपनी फोल्डेबल फोन के अपग्रेड मॉडल को लांच कर सकती है। 


Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप