साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘दलपति 69’ अपने एलान के बाद से ही सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। दर्शकों को फिल्म से जुड़ी जानकारियों का बेसब्री से इंतजार है।
अब निर्माता एक-एक कर फिल्म के कलाकारों के नाम से पर्दा उठा रहे हैं। अभी हाल ही में फिल्म के मुख्य किरदारों का खुलासा किया गया था, जिसमें बॉबी देओल और पूजा हेगड़े, प्रियामणि और प्रकाश राज के साथ अन्य कई सितारे शामिल है, तो आइये इस फिल्म के बारे में जानते है।
कब शुरू होगी इस फिल्म की शूटिंग
खबरों की मानें तो थलापति 69 की शूटिंग 5 अक्टूबर से शुरू की जा रही है। इस फिल्म को पूजा हेगड़े और बॉबी देओल की उपलब्धि में शुरू किया जा रहा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर पूजा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें थलापति विजय और पूरी टीम नजर आ रही है।
सुपरस्टार विजय थलापति की आखिरी फिल्म
तमिल अभिनेता विजय थलापति जल्द ही राजनीति में अपना करियर बनाने के लिए अपना फिल्मी करियर छोड़ देंगे, लेकिन उससे पहले केवीएन प्रोडक्शंस ने शुक्रवार को घोषणा की है कि उन्होंने एक और फिल्म साइन की है। प्रशंसक इस बात से खुश हैं कि अभिनेता अपनी नई पार्टी तमिलगा वेत्री कज़गम के साथ राजनीति में एंट्री करने से पहले अपनी 69वीं फिल्म पूरी करेंगे।
इतना ही नहीं बीते दिन शुक्रवार को केवीएन प्रोडक्शंस ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पेज पर विजय की आखिरी फिल्म के बारे में हिंट दी है। उन्होंने विजय की हिट फिल्मों के कुछ खास सीन्स शेयर किए हैं, जिसमें लिखा था, ‘5 मणि-कु संधिप्पोम नानबा नानबी। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी तमिल फिल्म है विजय के साथ है जो उनकी आखिरी फिल्म है।’
विजय थलापति शुरू करेंगे अपनी राजनीति
खबरों से पता चल रहा है कि, साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘दलपति 69’ के बाद राजनीती की दुनियाँ में अपना पहला कदम रखेंगे। इतना ही नहीं, दावा यह भी है कि विजय की पार्टी साल 2026 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ सकती है।