Upcoming phones in 2025: भारत में साल भर में कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं। अब तक सैमसंग और एप्पल ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। लेकिन अभी साल खत्म नहीं हुआ है। OnePlus, Realme, IQOO और Vivo जैसी कई कंपनियां अब अपने फ्लैगशिप फोन को भारत में लॉन्च करने वाली हैं। इनमें से कई फोन को सबसे दमदार फ्लैगशिप प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन 8 एलीट से लैस किया जाएगा। तो चलिए इस लिस्ट के बारे में जानते है।
1. Realme GT 7 Pro

Realme का GT 7 Pro भारत का पहला Snapdragon 8 Elite फोन होने की उम्मीद है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.78 इंच LTPO OLED डिस्प्ले, 6,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 हो सकता है। यह 24GB तक रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आ सकता है और Android 15 आधारित Realme UI 6.0 पर चल सकता है। साथ ही, इसमें 6,500mAh की बड़ी बैटरी और 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग हो सकती है।
2. OnePlus 13

Weibo पर पोस्ट के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक OnePlus 13 Snapdragon 8 Gen 4/ 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है। फिलहाल अभी यह चिपसेट भी लॉन्च नहीं हुआ है। अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर एक और बड़ी अपडेट यह भी है कि कंपनी इसे 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि Qi2 मैग्नेटिक चार्जिंग फीचर्स को साल 2023 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद सभी आईफोन्स में इसको इस्तेमाल किया गया।
3. Samsung Galaxy S25 Ultra

लीक्स की मानें, तो डिवाइस 6.86-इंच पैनल के साथ आ सकता है, जो Galaxy S24 Ultra में शामिल 6.8-इंच डिस्प्ले से बड़ा होगा। सैमसंग S25 अल्ट्रा के कैमरा सेटअप में भी मुख्य बदलाव कर सकता है, जिसमें 10x ऑप्टिकल जूम भी शामिल है। इसके अलावा अल्ट्रा वाइड लेंस को 12MP सेंसर से बढ़ाकर 50MP सेंसर किया जा सकता है। वहीं एआई फीचर्स और इमेज-प्रोसेसिंग एल्गोरिदम अपग्रेड भी किया जा सकता है। Samsung का अपकमिंग फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट से लैस होगा।
4. Xiaomi 15 Series
Xiaomi 15 में 6.36 इंच का फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले होगा जिसमें ब्राइटर पैनल और 120Hz का रिफ्रेश रेट की पेशकश की जाएगी। जबकि प्रो मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले और डॉल्बी विजन जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। ब्रांड ने कंफर्म किया है कि Xiaomi 15 सीरीज फोंस में हाल ही में लाया गया Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जाएगा।

Leica के साथ अपनी साझेदारी को जारी रखते हुए Xiaomi 15 सीरीज फोंस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। अफवाह है कि प्रो में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5x ऑप्टिकल जूम टेलीफोटो लेंस और एक अल्ट्रा वाइड सेंसर लगाया जा सकता है।
5. Vivo X200 Series

Vivo X200 में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले है, जबकि X200 Pro में 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले है, जिनका1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। दोनों वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 9400 चिपसेट दिया गया है। वीवो एक्स200 और एक्स200 प्रो में 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।