Chahat Pandey In Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18′ के प्रीमियर को लेकर सबको बेसब्री से इंतज़ार है। बहुत ही कम दिन बचे हैं और मेकर्स ने कंटेस्टेंट् के प्रोमो को भी जारी करना शुरू कर दिया है। लेकिन टीम ने क्लिप में उनके चेहरे नहीं दिखाए हैं।
चैनल के पोस्ट किए गए नए प्रोमो में एक कंटेस्टेंट हैं, जिनके देसी अवतार ने चर्चा बढ़ा दी है। खबरों कि मानें तो चाहत पांडे बिग बॉस 18 की दूसरी कंफर्म कंटेस्टेंट हैं, तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
चाहत पांडे को टीवी शो की बहू क्यों कहते है?
टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे को दुर्गा माता की छाया, हमारी बहू सिल्म जैसे कई टीवी शो के लिए जाना जाता है। चाहत फिलहाल नाथ जेवर या जंजीर का हिस्सा हैं, यही नहीं शो में चाहत पांडे का मुख्य भूमिका में हैं। इतना ही नहीं चाहत पांडेय राजनितिक में भी अपना करियर बना रही है।
उन्होंने पहले ही एक मीडिया रिपोर्ट में बताया था कि, हां मैं अपने राजनीतिक करियर पर ध्यान लगा रही हूं। मैं अपना अभिनय करियर नहीं छोड़ रही हूं और दोनों क्षेत्रों में काम करने की कोशिश कर रही हूं।
साल 2016 में शुरू किया अपना टेलीविजन इंडस्ट्री में सफर
जी हां, टीवी शो के पॉपुलर एक्ट्रेस चाहत पांडे ने साल 2016 में ‘पवित्र बंधन’ से शोबिज की दुनिया में अपना सफर शुरू किया था। उन्हें ‘राधाकृष्ण’ में राधा का मुख्य किरदार निभाने के लिए चुना गया था। हालांकि, बाद में उनकी जगह मल्लिका सिंह को ले लिया गया था।
एक्ट्रेस ने साल 2019 में ‘हमारी बहू सिल्क’ में लीड रोल निभाया था। वह उस शो के मेकर्स से पेमेंट न करने का मुद्दा उठाने के कारण खबरों में रहीं थीं। हालांकि ये इश्यू आखिरकार 2021 में सुलझ गया था। इसके बाद एक्ट्रेस को ‘दुर्गा-माता की छाया’ और ‘नाथ ज़ेवर या ज़ंजीर’ जैसे शो मिले।
आम आदमी पार्टी से लड़ा चुनाव
इतना ही नहीं चाहत पांडेय ने एक्टिंग के अलावा राजनीति में भी हाथ आजमाया। उन्होंने पिछले साल जून में आप पार्टी ज्वाइन की और चुनाव लड़ा। चाहत के अपोजिट बीजेपी के कंटेस्टेंट थे जिन्होंने उन्हें पूरे 2292 वोट से हराया। एक्ट्रेस विवादों में भी खूब रही हैं। अब वो एक ऐसे ही कॉन्ट्रोवर्शियल शो का हिस्सा भी बनने जा रही हैं।
खा चुकी है जेल की हवा
चाहत पांडेय और विवादों का जिक्र तो हम पहले ही कर चुके हैं। अब बता भी देते हैं कि वो कौन सा विवाद था जिसकी वजह से उन्हें जेल तक जाना पड़ा। दरअसल साल 2020 में चाहत पांडेय और उनकी मां को दमोह पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
माँ और बेटी दोनों पर आरोप था कि उन्होंने अपने मामा के घर में जबरन घुसकर मारपीट की और सामान भी तोड़ा। पीड़ित ने जब इसकी कंप्लेंट की तो अरेस्ट होने के डर से चाहत फरार हो गई थी, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया।