World’s Richest Actor 2024: गूगल पर अक्सर लोग सर्च करते हैं कि आखिर दुनिया का सबसे अमीर एक्टर कौन है। दुनिया का सबसे अमीर एक्टर वो है, जिसके पास सिर्फ एक हिट फिल्म है। जिन्होंने शाहरुख खान, जॉनी डेप, टॉम क्रूज और जेरी सीनफील्ड जैसे स्टार्स को पीछे छोड़ने वाला पहला एक्टर बन चूका है।
दुनिया के अमीर लोगों में इन सबके नाम शुमार भी हैं, लेकिन इनमें से कोई भी दुनिया के सबसे अमीर एक्टर नहीं है, तो चलिए जानते है आखिर कौन है दुनिया के सबसे अमीर एक्टर, जिसके पास खिताब है।
कौन है दुनियाँ का सबसे आमिर एक्टर?
दरअसल, जब भी दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की बात आती है तो हम सबके दिमाग में अपने आप ही जॉनी डेप, टॉम क्रूज और शाहरुख खान जैसे खास नाम आने लगते हैं। लेकिन दुनिया के अमीर लोगों में इन सबके नाम शुमार भी हैं। इनमें से कोई भी दुनिया के सबसे अमीर एक्टर नहीं हैं।
ब्लूमबर्ग, फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में पहला और दूसरा नाम काफी ज्यादा शॉकिंग है। दुनिया का सबसे अमीर एक्टर वो हीरो है, जिसके पास सिर्फ एक हिट सीरीज है और फिर भी वो इन सभी सुपरस्टार्स को काफी पीछे छोड़ चुका है। वो कोई और नहीं बल्कि अमेरिकी फिल्ममेकर और एक्टर टाइलर पेरी हैं, 54 साल की उम्र में दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता हैं।
कितनी है टाइलर पेरी की कुल नेटवर्थ?
टायलर पेरी को हिट कॉमेडी फ्रैंचाइज़ मेडिया सिनेमैटिक यूनिवर्स काफी पॉपुलर हैं और उन्हें मेडिया/मैबेल सिमंस के किरदार के लिए जाना जाता है, जिसकी उन्होंने खुद बनाया है। इस हिट सीरीज में 12 लाइव-एक्शन फिल्में 11 नाटक और कई टीवी शो शामिल हैं।
पेरी इस सीरीज के अलावा फिल्मों में कम ही दिखाई दिए हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट से पता चला है कि, ‘ब्लूमबर्ग, फोर्ब्स’ की मानें तो एक्टर के पास लगभग 1.4 बिलियन डॉलर यानी 11,500 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति दी गई है।
लिस्ट 4th में कौन-कौन है शामिल?
टायलर पेरी के बाद दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक्टर कॉमेडियन जेरी सीनफील्ड है, जिनके पास टोटल नेटवर्थ 1 बिलियन डॉलर है। 3th स्थान पर सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन हैं, जिनके पास करीबन 890 मिलियन डॉलर की कुल नेटवर्थ है।
इसके बाद भारत के किंग खान शाहरुख खान चौथे स्थान पर आते है, जिनके पास तकरीबन 870 मिलियन की कुल संपत्ति है। आखिर और 5th स्थान पर एक्टर टॉम क्रूज का नाम आता है, जिनके पास लगभग 800 मिलियन की ही कुल नेटवर्थ है।